महराजगंजः पुलिस की सर्विलांस टीम ने खोज निकाले 111 गायब मोबाइल, फोन पाकर खिले स्वामियों के चेहरे, जानें कैसे मिली कामयाबी
महराजगंज जनपद के सर्विलांस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 111 गायब मोबाइल को न केवल खोजा गया बल्कि उनके मालिकों के सुपुर्द भी किया गया। एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में इसका खुलासा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन सोमवार को किया। उन्होंने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के समक्ष खुलासा करते हुए सर्विलांस टीम की कामयाबी को शेयर करते हुए बताया कि टीम ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गायब हुए मोबाइल पर वर्क किया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः घुघली में सरेआम दबंगई, युवक की जमकर पिटाई, मामला पहुंचा एसपी के पास
सर्विलांस की सहायता से धीरे-धीरे एक-एक मोबाइल की बरामदगी का जो खेल शुरू हुआ वह 111 मोबाइल बरामदगी पर जाकर समाप्त हुआ। एसपी ने बताया कि सभी मोबाइल की कीमत 21 लाख 23 हजार 277 रूपए के करीब है। सर्विलांस सेल प्रभारी ने इसकी जानकारी जब पुलिस अधीक्षक को दी तो एसपी ने एक कार्यक्रम में मोबाइल स्वामियों को बुलाया और उन्हें उनके मोबाइल वापस दिए। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशियां देखते ही बन रही थी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: अभिभावक संगोष्ठी में बच्चों को इस लत से बचाने की अपील, जानिये काम की बातें
मोबाइल बरामद करने वाली टीम में सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अजीत प्रताप सिंह के अलावा हेड कांस्टेबल अमित सिंह, चंद्रशेखर यादव, राजकुमार राजभर, शिवानंद पासवान, कांस्टेबल सुधीर यादव, सूरज गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल रहे।