महराजगंजः जनता ने दबोचा नकली दारोगा, जमकर पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार
महराजगंज जनपद के फरेंदा स्थित धानी ढाला पर एक फर्जी दारोगा बनकर पब्लिक से रूपए ऐंठ रहा था। पब्लिक के गर्माने पर सारी सच्चाईयां उजागर हुईं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फरेंदा (महराजगंज): जनपद के फरेंदा कस्बे के धानी ढाला पर मंगलवार की सुबह एक फर्जी दारोगा को पब्लिक से वसूली करना महंगा पड़ गया। फर्जी दारोगा वर्दी की धौंस दिखाकर टैंपो चालकों और अन्य सवारी वाहनों से जबरन वसूली कर रहा था। पब्लिक को कुछ शक हुआ तो उन्होने इसे दबोच लिया। इसके बाद सारा मामला सामने आ गया।
डाइनामाइट न्यू़ज़ संवाददाता के मुताबिक पब्लिक ने न केवल इस फर्जी दारोगा की पिटाई की बल्कि उसका फर्जी होने का सबूत वाला वीडियो भी बना लिया। इस वीडियो को जमकर वायरल किया जा रहा है। यह वीडियो खूब चर्चा में बना हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची है।
फर्जी दारोगा की पहचान
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मौके पर पहुची पुलिस की पूछताछ में फर्जी दारोगा की पहचान जनपद गोरखपुर के दोहरीघाट मउ पन्नेपुर निवासी विनोद यादव खुद के रूप में की गई। वह खुद को फायरमैन बता रहा था।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: हाईवे निर्माण में जुटे इंजीनियरों व ठेकेदारों की लापरवाही चरम पर
पत्नी का नंबर
गिरफ्तार नकली दारोगा ने पुलिस को अपना मोबाइल नंबर 8948344103 बताया, जिस पर फोन करने पर पता चला कि यह नंबर इसकी पत्नी अनुसुईया का है। हालांकि पुलिस ने इस फर्जी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ जारी है।
पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
महाराजगंज: पुलवामा हमले में शहीद जवान की जमीन पर दबंगो का कब्जा, परिवार को मिल रही धमकी
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 280/2024 धारा 205, 352, 351 (3) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत कर अभियुक्त पर विधिक कार्यवाही की गयी है। अभियुक्त विनोद कुमार यादव पुत्र रामदेव यादव निवासी ग्राम पाण्डेयपुर अहिरवाती टोला थाना दोहरीघाट जिला मऊ इसका वर्तमान पता राप्तीनगर फेज 4 ( गंगा टोला) थाना शाहपुर जिला गोरखपुर है।