महराजगंजः वनटांगिया गांव के दो दर्जन से ज्यादा पट्टेधारकों के पट्टे निरस्त

डीएन संवाददाता

साल के पहले दिन जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ था और उसी दौरान सीएम योगी ने वनटांगिया को ग्राम सभा का दर्जा देते हुए करोड़ो रुपयों के लाभकारी योजनाओ का आदेश दिया था।लेकिन अब वनटांगिया गांव के 30 गरीबों के पट्टे निरस्त किया जाना अपने आप में कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है। 

डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते ग्रामीण
डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते ग्रामीण


महराजगंजः लालफीताशाही के चलते जिले के वनटांगिया गांव के निवासी इस वक्त कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां के कई पट्टाधारकों के लिए नयी मुसीबत खड़ी हो गयी है। वनटांगिया गांव के करीब दो दर्जन से ज्यादा पट्टेधारकों के पट्टे को बिना किसी वजह के निरस्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: वनटांगिया गाँव में पट्टे के दावों के निस्तारण के लिये डीएम ने दिया यह अहम आदेश

पट्टा निरस्त हो जाने के विरोध में लक्ष्मीपुर ब्लॉक के तिनकोनिया, लालपुर, कल्याणपुर, तहसील नौतनवां के ग्रामीणो ने महराजगंज जिलाधिकारी को अपनी पीड़ा सुनाई। इस दौरान परशुराम, रामआसरे, रामदरस, बालकिशुन प्रसाद समेत दर्जनों व्यक्तियों ने कहा कि अगर पट्टा निरस्त हो जाता है तो हम सभी लोग सरकार के जनसुविधाओं का कोई लाभ नही उठा पाएंगे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में आरके अस्पताल सील करने के मामले ने पकड़ा तूल, डाक्टर्स और प्रशासन आमने-सामने

बता दें कि साल के पहले दिन जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ था और उसी दौरान उन्होंने वनटांगिया को ग्राम सभा का दर्जा देते हुए करोड़ो रुपयों के लाभकारी योजनाओ का आदेश दिया था।लेकिन अब वनटांगिया गांव के 30 गरीबों के पट्टे निरस्त किया जाना अपने आप में कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है। 










संबंधित समाचार