महराजगंज: खोए और चोरी हुए बरामद मोबाइल फोन को एसपी ने मालिकों को लौटाया, खिल उठे लोगों के चेहरे
महराजगंज जनपद में पुलिस की तरफ से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी या गुम हुए 16 मोबाइल बरामद करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने उनके मालिकों को सौंप दिया। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
महराजगंज: स्मार्टफोन के युग में मोबाइल रोजमर्रा की जिंदगी का अविभाज्य हिस्सा बन गया है। यही अहम हिस्सा जब खो या चोरी हो जाय तो मानो शरीर का कोई अंग हो खो गया हो। और जब यही फोन दोबारा मिल जाय तो चेहरे पर लौटी खुशी बस देखते ही बनती है लोगों की कुछ यही खुशी और मुस्कान को महराजगंज जनपद की पुलिस ने लौटाने का प्रयास किया है। दर्जनों मोबाइल धारकों का चोरी हुआ मोबाइल फोन सर्विलांस की मदद से बरामद हो गया।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में बाइक सवार बुरी तरह घायल, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: एसपी रोहित सिंह सजवान ने नगर का किया भ्रमण.. मिली भारी खामियां, दिये निर्देश
यह भी पढ़ें: महराजगंज: पेट्रोल पंप पर खड़ी दो ट्रकों से 500 लीटर डीज़ल चोरी, पुलिस मौन
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: एसपी आरपी सिंह ने दूसरे दिन भी चलाया तबादलों का चाबुक, एक दर्जन से अधिक पुलिस वाले इधर-उधर
पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के निर्देशन में सर्विलांस सेल के द्वारा लगभग 1 लाख 98 हजार कीमत की बरामद 16 गुमशुदा मोबाइल फोन संबंधितों को सौंपा गय़ा।