महराजगंज: सड़क हादसे में घायल चारों पुलिसकर्मियों का गोरखपुर में इलाज जारी, दो की हालत गंभीर
महराजगंज के मुड़िला चौराहे पर बीती आधी रात को हुए भयानक सड़क हादसे में घायल चारों पुलिस कर्मियों का इलाज गोरखपुर में जारी है। दो पुलिस वालों की हालत नाजुक बतायी जा रही है। घायलों का हाल-जान जानने पुलिस विभाग के आला अफसर अस्पताल पहुंचे।
गोरखपुर: बीती आधी रात को एक बजे महराजगंज जिले के मुड़िला पेट्रोल पंप के पास पर ट्रक व पुलिस जीप में हुए भयानक सड़क हादसे के बाद बुरी तरह घायल चारों पुलिस कर्मियों का इलाज गोरखपुर में लगातार जारी है। इस हादसे में सोनौली के कोतवाल ब्रजेश सिंह, नौतनवा थानेदार प्रहलाद पांडेय, जीप ड्राइवर दिनेश पांडेय और हमराही नरेन्द्र कुमार घायल हुए हैं। इनका हाल चाल जानने आईजी और डीआईजी दोपहर को अस्पताल पहुंचे।
यह भी पढ़ें: महराजगंज में सड़क हादसा, नौतनवा एसओ व ड्राइवर गंभीर, मेडिकल रेफर, सोनौली कोतवाल भी घायल
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: फर्जी रुआब झाड़ना पड़ा शिवम त्रिपाठी को महंगा, सोनौली कोतवाल ने लगायी अक्ल ठिकाने
ये सभी बीती रात को महराजगंज में एक मीटिंग में हिस्सा लेने के बाद वापस लौट रहे थे कि अचानक एक्सीडेंट हो गया।
इस हादसे में नौतनवा थानेदार प्रहलाद पांडेय व जीप के ड्राइवर दिनेश पांडेय की हालत गंभीर बतायी जा रही है। रात में ही डाक्टरों ने तत्काल सभी को गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया था।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: गोरखपुर से सोनौली जा रही यात्रियों से भरी बस गड्ढे में गिरी, मौके पर मचा हाहाकार
नौतनवा थानेदार का इलाज गोरखपुर के सावित्री हास्पीटल में हो रहा है जबकि बाकी तीनों पुलिकर्मियों का इलाज मेडिकल कालेज में किया जा रहा है।