Maharajganj: पीएम मोदी की रैली को लेकर फरेंदा में लगा रोडवेज बसों का जमावड़ा, स्कूली बच्चे रहे जाम से परेशान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गोरखपुर आ रहे हैं, जहां वो एम्स और फर्टिलाइजर का उद्घाटन करेंगे। इसी के मद्देनजर आज सुबह से ही फरेंदा कस्बे में रैली में भीड़ जुटाने के लिए रोडवेज बसों को लगाया गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंजः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गोरखपुर एम्स, फर्टिलाइजर कारखाने और आईसीएमआर के जांच केंद्र का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के रैली के मद्देनजर फरेंदा सहित आसपास के जनपदों से रैली में भीड़ जुटाने के लिए रोडवेज बसों को लगाया गया है। जिससे स्कूल जाने वाले बस सहित छात्र-छात्राएं और यात्री जाम के झाम में फंसे रहे व्यवस्था तंत्र पूरी तरह निष्क्रिय रहा। हर तरफ जाम ही जाम। मरीजों को लेकर जा रही एंबुलेंस भी भीड़ भाड़ में घंटों सायरन बजाती रही लेकिन जाम के कारण उन्हें भी आगे निकलने की जगह ना मिली।
पीएम की सुरक्षा और शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए दो डीआईजी के नेतृत्व में हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सभी पुलिस वालों को उनकी ड्यूटी समझा दी गई है।
यह भी पढ़ें |
मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय पांडेय का प्रयास लाया रंग, गोरखपुर में कूड़े के ढेर से मिली मुक्ति
बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी तीन बड़ी परियोजनाओं फर्टिलाइजर कारखाने, गोरखपुर एम्स और आईसीएमआर के जांच केंद्र का उद्घाटन करेंगे। गोरखपुर दौरे के दौरान पीएम मोदी 9600 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
यह भी पढ़ें |
दर्दनाक हादसाः पिकअप ने ऑटो चालक को बेरहमी से रौंदा, हुआ फरार