महराजगंज: सिसवा में झाड़फूंक करने वाले की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, पूरे क्षेत्र में सनसनी, एसपी समेत पुलिस फोर्स मौके पर

डीएन ब्यूरो

यूपी के महराजगंज में सिसवा कस्बे में झाड़फूंक करने वाले एक व्यक्ति की धारदार हथियार से निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हत्या की घटना से क्षेत्र में हड़कंप, पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हत्या की घटना से क्षेत्र में हड़कंप, पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर-14 मुखर्जी नगर में झाड़फूंक करने वाले एक व्यक्ति की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। यह व्यक्ति अपने घर से 500 मीटर दूर अपने खेत में एक झोपड़ी बनाकर रहता था और वहां झाड़फूंक का काम करता था।

सनसनीखेज वारदात की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुस्तकीम (50 वर्षीय) सिसवा नगरपालिका में अपने घर से 500 मीटर दूर खेत में बनी एक झोपड़ी में रहता था। वह वहां झाड़फूंक करता था। रविवार की सुबह सफाई कर्मियों ने उसकी लाश देखी। उसकी धारधार हथियार से हत्या की गई थी। घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जमीनी विवाद में दो कलयुगी बेटों ने की पिता की गला रेतकर निर्मम हत्या

 

बताया जाता है कि बिस्मिलनगर का सफाई कर्मी सुरेन्द्र हमेशा उस रास्ते से होकर गुजरता है, जहां मुस्तकीम रहता था। रविवार की सुबह उसने मुस्तकीम को औंधे मुंह पड़ा देखा। वह खून से लथपथ था। उसने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी तो परिजन रोते-बिखलते मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचना दी गई तो फोर्स पहुंच गई। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः चोरों ने तोड़े मकान और दुकान के ताले, नकदी समेत लाखों का सामान उड़ाया

सूचना पर एसपी डा. कौस्तुभ, एएसपी आतिश कुमार सिंह व सीओ निचलौत सुनील दत्त दुबे भी मौके पर पहुंचे। शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर कोठीभार थाने आई। इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

मुस्तकीम की हत्या की सूचना के बाद मृतक की पत्नी सरियम के अलावा तीन पुत्रियों नसीबुन, हसीबुन और जैबून का रो-रोकर बुरा हाल है। मुस्तकीम का एक लड़का मुस्ताक भी है, जो चेन्नई में रहता है। घटना की सूचना पाकर वह भी घर आने के लिए वहां से निकल लिया है।










संबंधित समाचार