महराजगंज: महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर स्कूली बच्चों ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, दिखा गजब का जज़्बा

डीएन ब्यूरो

देश भर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इस मौके पर महराजगंज में स्कूली बच्चों ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान उनमें गजब का जज़्बा देखने को मिला। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..



महराजगंज: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज सिसवा में स्कूली बच्चों द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा दोपहर लगभग 12:00 बजे सिसवा बाजार कस्बे के गोपाल नगर से निकाला गया। 

तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल

300 मीटर लंबी तिरंगे को स्कूली बच्चे दोनों तरफ हाथों में लेकर चल रहे थे। वहीं इस दौरान किसी तरह की कोई अनहोनी न हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये गये। तिरंगा यात्रा के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोठीभार पुलिस चौकी प्रभारी सहित तमाम अन्य पुलिस मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सिसवा में चार कुंतल समोसे के बाद लहराया 700 मीटर का तिरंगा, हर कोई हैरान

इस तिरंगा यात्रा में एसकेएसडी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राएं सहित काफी लोग मौजूद रहे। इसके साथ ही इस तिरंगा यात्रा में मलवरी कान्वेंट नर्सरी स्कूल, स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल, प्रेमलाल सिंहानिया कन्या इंटर कालेज, किसान आदर्श इंटर कालेज बेलवा, स्वामी विवेकानंद मेमोरियल स्कूल, आदर्श शंकर शिशु विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा, मदरसा अजीजिया इशातुल उलूम आदि स्कूलों के बच्चे शामिल रहे।

यह तिरंगा यात्रा गोपाल नगर तिराहे से शुरू होकर अमरपुरवा, रामजानकी मंदिर रोड, स्टेट चौक, मेन मार्केट, सब्जी मंडी, प्रेमचित्र मंदिर रोड, रेलवे स्टेशन होते हुए पुनः गोपाल नगर तिराहे पर पहुंचा। यहां यात्रा का समापन किया गया।

यह भी पढ़ें | सिसवा में धूमधाम से निकाला गया तिरंगा यात्रा, देखते रह गए लोग










संबंधित समाचार