Maharajganj: स्काउट और एनसीसी कैडेट्स ने वेक्सिनेशन लगवाने को लेकर किया प्रेरित, किया वृक्षारोपण
कोरोना से जंग में चल रहे वेक्सिनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने पूरा जोर लगा दिया है। डीएम के आदेश पर इसको लेकर उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संस्था महराजगंज के स्काउट और NCC कैडेट्स घर-घर पहुंच कर टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंजः कोरोना से जंग में चल रहे वेक्सिनेशन अभियान के दौरान डीएम के आदेश पर इसको लेकर उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संस्था महराजगंज के स्काउट और NCC कैडेट्स घर-घर पहुंच कर टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 News in UP: कोरोना ने लिया विकराल रूप, एटा में एक दिन में 7 लोगों की मौत, सेनीटाइजेशन का काम शुरू
इसी क्रम में खेसरारी मनसाच्छापर के प्राथमिक पाठशाला पर शुक्रवार की दोपहर को सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम के साथ स्काउट और NCC वेक्सिनेशन लगवाने के लिए घर घर लोगों को जागरूक कर रही है और पर्यावरण दिवस पर पौधा लगवाया।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in UP: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ा लॉकडाउन,17 मई तक रहेंगी पाबंदियां
स्काउट ट्रेनर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आज वैक्सीन को लेकर लोगों में जो भ्रामक फैली हुई है कि बुखार हो रहा या अन्य कोई दिक्कत आ रही है इसी को लेकर हमारी टीम जिले के हर ब्लाक में स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग कर रही और लोगों को जागरूक कर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है। जिससे इस बीमारी से निजात मिलेगी और आज पर्यावरण दिवस है हमारी टीम ने वृक्षारोपण किया।