महराजगंज: भारत-नेपाल को जोड़ने वाली रोहिन नदी में बाढ़ के खतरे के बीच देखिये बचाव अभियान की तैयारियां
भारत-नेपाल को जोड़ने वाली रोहिन नदी में बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए बचाव अभियान की तैयारियां जौरों पर है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये मामले पर ताजा अपडेट
महराजगंज: भारत नेपाल को जोड़ने वाली रोहिन नदी में बारिश में संभावित बाढ़ से बचाव की जोरदार तैयारियां की जा रही है। गुरूवार को सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग और पीएसी के जवानों द्वारा बाढ़ को लेकर अराजी सुबाइन के पास रोहिन नदी में मॉक ड्रिल किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रेसक्यू ऑपरेशन के लिये मॉक ड्रिल के दौरान टीम ने ग्रामीणों को बाढ़ के प्रति भी जागरूक किया और और उनको बचाव के टिप्स भी दिये। टीम ने ग्रामीणों और अन्य लोगों से नशे की हालत में बारिश में न जाने की नसीहत भी दी।
यह भी पढ़ें |
देखिये यूपी में बाढ का भीषण कहर, पुलिस स्टेशन भी जलमग्न, महराजगंज के परसामालिक क्षेत्र में बाढ़ ने मचाया भारी तांडव
मॉक ड्रिल में पीएसी के जवानों द्वारा नाव को नदी में उतार कर डूब रहे लोगों को बाहर निकाला गया और तत्काल उन्हें फस्ट–एड की सुविधा दी गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: रोहिन नदी ने दिखाया फिर विकराल रूप, संकट से घिरे कई गांव, बाढ़ से जनजीवन अस्तव्यस्त, देखिये वीडियो
इस मॉक ड्रिल में नौतनवा तहसील के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सिंचाई विभाग के एई आमोद कुमार, पीएसी 26वी वाहिनी के प्लाटून कमांडर अमरनाथ यादव, जेई समेत तमाम जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।