महराजगंजः 2 सितंबर से एथलेटिक्स, कुश्ती व खो-खो प्रतियोगिता के लिए होगा चयन
महराजगंज जनपद के स्टेडियम में खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंटिफिकेशन के दूसरे चरण का आयोजन 2 से 6 सितंबर तक रीजनल स्पोर्ट्स में होगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः महराजगंज जनपद के स्टेडियम में खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंटिफिकेशन के दूसरे चरण का आयोजन 2 से 6 सितंबर तक रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में उदीयमान खिलाड़ियों बालक एवं बालिका वर्ग एथलेटिक्स, कुश्ती एवं खो-खो में चयन किया जाएगा। उपक्रीड़ा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि आयु वर्ग 9 से 18 वर्ष के बालक एवं बालिका प्रतिभाग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच
यह मिलेंगी सुविधाएं
चयन के आधार पर साई द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्रों पर खेल का तकनीकी गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को खेल किटस उपकरण आदि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। महराजगंज के इच्छुक ख़िलाड़ी गोरखपुर स्टेडियम में 2 से 6 सितंबर तक प्रातः सात से तीन बजे तक चयन में सम्मिलित हों।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः स्वतंत्रता दिवस पर हुईं खेलकूद प्रतियोगिताएं, क्रास कन्ट्री दौड़ में 65 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा