महराजगंज: गेंहू क्रय केंद्रों पर खरीद के तेरहवें दिन भी सन्नाटा, बोरों का अभाव और किसानों में मायूसी, देखिये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से गेंहू क्रय शुरू हुआ लेकिन खरीददारी के तेरहवें दिन भी महराजगंज जनपद के कई केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ ने जब इस मामले की पड़ताल की तो कई समस्याएं सामने आई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
महराजगंज: महराजगंज: उत्तर प्रदेश में गेहूं क्रय भले ही 1 अप्रैल से शुरू हो गया हो लेकिन जनपद के कई केंद्रों पर अभी तक गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। गेहूं खरीद में कई तरह की तरह की बाधाएं सामने आ रही है। गेहूं खरीद के तेरहवें दिन यानि आज भी कई केंद्रों पर सन्नाटा पसरा देखा गया। डाइनामाइट न्यूज़ में जब इस मामले की पड़ताल की तो कई चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आये। किसानों ने भी अपनी समस्याएं सुनाई।
जनपद में गेहूं खरीद के 13वें दिन भी किसानों में मायूसी देखी जा रही है। पहले फसल न पकने के कारण किसान गेहूं केंद्रों पर नहीं आ रहे थे लेकिन अब उन्हें दूसरी समस्या से जूझना पड़ रहा है। समस्याएं किसानों का पीछा नहीं छोड़ रही है। अब केंद्रों पर बोरों के अभाव के कारण खरीद प्रक्रिया जोर नहीं पकड़ पा रही है।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: महराजगंज में किसानों की भारी अनदेखी, तौल के लिए गेहूं क्रय केंद्रों पर भटक रहे अन्नदाता, जानिये पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कुछ किसानों ने कहा कि सेंटर पर बोरे की कमी से दिक्कतें हो रही है। इसके साथ-साथ ही पावर डस्टर (पंखी) की भी बड़ी समस्या है। सेंटर वाले बोल रहे केंकि द्रों पर गेंहू लाकर पंखी से सफाई की जाएगी लेकिन किसान इसके लिए तैयार नहीं हो रहे।
किसानों का कहना है कि गेहूं की पैदावार इस बार पतला हुआ हैं। इस नाते पंखे से सफाई न करा कर सीधे खरीदारी की जाए।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: मिलिये इस ग्रामीण कलाकार से, जिसका हुनर आपको भी कर देगा तरोताजा, देगा नया जोश