महाराजगंज: सिपाही पर थाने में रिश्वत मांगने और अपमानित करने का आरोप, एसपी से शिकायत, जानिये पूरा मामला
महाराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाने में तैनात सिपाही पर एक व्यक्ति ने रिश्वत मांगने और उसे थाने में अपमानित करने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले की शिकायत एसपी से की गई है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला
महाराजगंज: बृजमनगंज थाने में तैनात सिपाही पर एक व्यक्ति से रिश्वत मांगने और उसे अपमानित करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। पीड़ित व्यक्ति ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम वैसार निवासी श्रीराम साहनी का कहना है कि उसके लड़के और भतीजे लाइट को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी। भतीजे को गांव का एक व्यक्ति प्रधान के पास ले गया,जबकि वह खुद (श्रीराम साहनी) प्रधान के खिलाफ भ्रष्टाचार का जांच करवा रहे हैं। इस कारण प्रधान ने अपने संपर्क के एक सिपाही को बुलाकर रात 9:00 बजे अपराधी जैसा व्यवहार करते हुए उसका मोबाइल छीन लिया और थाने ले गए।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सीओ से अभद्रता करने वाले तीन सिपाहियों को एसपी ने किया निलंबित
श्रीराम साहनी ने सिपाही पर अपमानित करने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि सिपाही ने उसे 2 घंटे तक मुझे थाने पर रोका और सिपाही दो हजार रूये न देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। मामले में पीड़ित ने एसपी से लिखित शिकायत भी की है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने जब मामले में बृजमनगंज थाना के संबंधित सिपाही भगवान यादव से फोन पर घटना को लेकर बात की तो उन्होने कहा कि आरोप गलत हैं। उनका कहना है कि इन दोनों का झगड़ा हुआ था। दोनों को थाने पर बैठा रखा था और समझा-बुझाकर बाद में दोनों पक्षों को भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: लूटी गई बोलेरो हुई बरामद, पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने किया खुलासा