सिसवा से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल का अखिलेश यादव के मंच पर ऐतिहासिक संबोधन, निचलौल की धरती हुई विशाल रैली में दिखी सिसवा की सियासी बहार, जनता ने लगाये जयकारे
निचलौल की धरती पर आयोजित समाजवादी पार्टी की विशाल रैली कई नये रिकार्ड बना गई। इस रैली में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 317, सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के लिये जनता से वोट मांगे और सपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: 317, सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की शनिवार को निचलौल की धरती पर आयोजित विशाल रैली कई नये रिकार्ड बना गई। स्थानीय जनता का कहना है कि अखिलेश यादव ने इस क्षेत्र में सपा प्रत्याशी के पक्ष में 2012 में रोड शो किया था, तब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री के रूप में यूपी के सिंहासन पर विराजमान हुए और देश के सबसे युवा सीएम बनने का रिकार्ड भी उन्होंने कायम किया। आम जनता का मानना है कि निचलौल की पवित्र धरती पर लगभग 10 साल बाद अब सपा प्रत्याशी सुशील टिबड़ेवाल के पक्ष में अखिलेश यादव का आगमन और विशाल रैली के संबोधन ने इस बार भी यहां के सियासी माहौल को पूरी तरह बदल दिया है और जीत के समीकरण को सुलझाते हुए इसे सपा के पक्ष में कर दिया है।
निचलौल नगर के दामोदरी पोखरे में शनिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संबोधन से पहले सिसवा से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के भाषण ने जनता का खासा आकर्षित किया। सुशील टिबड़ेवाल के ऐतिहासिक संबोधन का जनता ने भी कई मौकों पर करतल ध्वनि से स्वागत किया और जयकारे लगाकर सपा प्रत्याशी के पक्ष में सिसवा की सियासी लहर का भी बखान किया। सपा प्रत्याशी सुशील टिबड़ेवाल की बेदाग, ईमानदार और अनुशासित छवि को लेकर रैली में मौजूद लोगों में खासा उत्साह भी देखने को मिला।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंच पर सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने अपने लगभग 40 मिनट के भाषण की शुरूआत इंकलाब जिंदाबाद के नारे के साथ किया, जिसमें जनता ने भी उनका खूब साथ दिया और नारे लगाये। सुशील टिबड़ेवाल केंद्र और राज्य सरकार की नाकामियों समेत मोदी-योगी की नीतियों व कार्यों को जिस ब्यंगात्मक तरीके से बयां किया, उसने जनता को बार-बार तालियां बजाने और सत्ता पक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने को मजबूर कर दिया।
सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से 3 मार्च को वोट के रूप में उनका आशीर्वाद मांगा और जनता ने भी जयकारों के साथ उनको विजयी बनाने संकेत दिया।
इस मौके पर अखिलेश यादव ने सिसवा की जनता से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी जनता से की। उन्होंने कहा की सुशील टिबड़ेवाल की केवल जीत नहीं होने चाहिये, बल्कि जनता को लूटने वाले स्थानीय भाजपा प्रत्याशी की जमानत भी जब्त होनी चाहिये।