महराजगंजः SP ने दी बड़ी सौगात, पुलिस लाइन से थाने का सौंपा प्रभार

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक ने 16 उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन से राहत दिलाते हुए उन्हें विभिन्न थानों पर भेजा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक आफिस
पुलिस अधीक्षक आफिस


महराजगंजः (Maharajganj) पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना (Superintendent of Police Somendra Meena) ने 19 उपनिरीक्षकों (Sub-inspectors) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए हैं। 16 उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन (Police Line) से विभिन्न थानों (Police Stations) में भेजा गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को एसपी द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार उपनिरीक्षक भागवत चौधरी पर भरोसा जताते हुए एसपी ने इन्हें मीडिया सेल से लक्ष्मीपुर थाना पुरंदरपुर के चौकी प्रभारी की कमान सौंपी है। उपनिरीक्षक शोभनाथ यादव को चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर से हटाकर मीडिया सेल से संबद्ध किया गया है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: नवागत SP प्रदीप गुप्ता का डाइनामाइट न्यूज़ पर पहला Exclusive इंटरव्यू , किये ये बड़े ऐलान..

इन्हें मिली पुलिस लाइन से आजादी 

एसपी ने 16 उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन से थाने की जिम्मेदारियां सौंपकर राहत प्रदान की है। उपनिरीक्षक प्रणव कुमार ओझा को थाना ठूठीबारी, संजय कुमार सिंह थाना कोठीभार, राजेश कुमार पांडेय थाना बरगदवा, अभिजीत कुमार थाना परसामलिक, रामचंद्र राय थाना सोनौली, अजय कुमार थाना श्यामदेउरवा, चंदन खरवार थाना नौतनवा, शाहिद सिद्धिकी थाना भिटौली, सत्यप्रकाश त्रिपाठी थाना फरेंदा, बब्बन प्रसाद वर्मा थाना ठूठीबारी, अभय कुमार उपाध्याय थाना घुघली, शैलेंद्र कुमार थाना निचलौल, छोटे लाल थाना सिंदुरिया, रामजीत थाना परसामलिक, अजय वर्मा थाना चौक, दिनेश कुमार चौधरी थाना बृजमनगंज भेजा गया है। इसके अलावा कृष्ण प्रताप सिंह का पूर्व में प्रभारी न्यायालय सम्मन सेल स्थानान्तरण किया गया था जिसको एसपी ने निरस्त कर इन्हें अभी प्रतीक्षा सूची में रखा है।  

यह भी पढ़ें | महराजगंज: एसपी प्रदीप गुप्ता ने पांचवी वर्षगांठ पर डाइनामाइट न्यूज़ को दी शुभकामनायें










संबंधित समाचार