महराजगंजः पुलिस लाइन में एसपी ने किया ध्वजारोहण, राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी
राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी


महराजगंजः देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कैंप ऑफिस, पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और सलामी दी। गुरूवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को मेडल व पदक से सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद के नागरिकों के बीच वहां की पुलिस शासन और सरकार का सबसे बड़ा चेहरा होती है। यह चेहरा है जितना साफ होगा उतना ही लोगों का विश्वास कानून व्यवस्था और सरकार की नीतियों के प्रति बढ़ेगा। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मदरसे में राष्ट्रगान के नाम पर भड़के मौलाना, झगड़े के बाद मुकदमा और गिरफ्तारी

यह पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
निरीक्षक रामाश्रय यादव, सेवानिवृत उपनिरीक्षक बृजभान पांडेय, उपनिरीक्षक सुनील कुमार विश्वकर्मा, अनवर अली को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह, पुरूषोत्तम राव, कामेश्वर दूबे, राजमोहन, मोहम्मद कुतुबुद्दीन को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज कलेक्ट्रेट में डीएम ने किया ध्वजारोहण, देखें.. जिले में कैसे मनाया गया आजादी का पर्व










संबंधित समाचार