महराजगंज: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 30 मई को निचलौल में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 30 मई को महराजगंज में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये सपा प्रमुख का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव


लखनऊ: महराजगंज जनपद में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 30 मई को महराजंगज में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी के समर्थन में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव 30 मई को 12 बजे महराजगंज जिले के सिसवा विधानसभा के निचलौल कस्बे में स्थित किसान डिग्री कॉलेज में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली मौजूदा लोकसभा चुनाव की अंतिम रैलियों में से एक होगी। 

निचलौल में अखिलेश यादव के लिये मंच सजाने की तैयारी

अखिलेश यादव का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन के नेतृत्व में सपा के सहयोगी दलों की बैठक, अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का लिया गया संकल्प

10.30 बजे – लखनऊ से हेलीकॉप्टर से गोरखपुर के लिये रवाना
11.15 बजे – गोरखपुर एयरपोर्ट पर आगमन
11.30 बजे – गोरखपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से महराजगंज के लिये प्रस्थान
12.00 बजे – हैलीपेड एवं जनसभा स्थल, किसान डिग्री कॉलेज, निचलौल, महराजगंज

वीरेन्द्र चौधरी के पक्ष में चुनावी जनसभा

1.00 बजे -  हैलीपेड, निचलौल से मऊ, घोसी के लिये हेलीकॉप्टर से प्रस्थान

यह भी पढ़ें | महराजगंज की बड़ी खबर: श्रवण पटेल ने बसपा छोड़ी, अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर सपा में हुए शामिल

अखिलेश यादव मऊ में चुनावी रैली को संबोधित करने बाद वापस गोरखपुर में भी चुनावी जनसभा करेंगे और शाम 4.15 बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे।










संबंधित समाचार