महराजगंज: एसपी प्रदीप गुप्ता ने किया बड़ी साजिश का खुलासा, मामूली मौत की अटकलें निकली हत्या
महराजगंज के एसपी प्रदीप गुप्ता ने एक मौत को लगाई जा रही अटकलों को लेकर आज बड़ा खुलासा किया। दरअसल, गत दिनों जिस व्यक्ति का शव बरामद किया गया था, उसकी हत्या हुई थी। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बृजमनगंज (महराजगंज): एसपी प्रदीप गुप्ता ने आद एक बड़ी साजिश का खुलासा करते हुए एक हत्या की वारदात से पर्दा उठाया। बनगढिया में निरीक्षण के बाद एशपी ने कहा कि विगत दिनों पवहनाले में जिस व्यक्ति का शव बरामद किया गया था, उसकी हत्या की गयी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या का मामला सामने आया है।
बृजमनगंज थाना क्षेत्र में विगत दिनों पवहनाले में एक व्यक्ति का शव मिला था। इस व्यक्ति की शिनाख्त नैनसर निवासी हशीमुद्दीन पुत्र हुसैन अली के रूप में हुई थी। हशीमुद्दीन के परिजनों ने बृजमनगंज थाने में तहरीर देकर उसकी गुमशुदगी एवं बाद में हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: आपसी विवाद को लेकर दो भाइयों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की दबिश
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि बनगढिया पवहनाले के पास पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के परिवार को बुलाकर थाने में बातचीत हुई। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है।
एसपी ने बताया कि हत्यारों का सुराग मिल गया है। इस मामले में शामिल सभी हत्यारों को पकड़कर इसका हत्याकांड अनावरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, चुनावी रंजिश को लेकर हत्या का आरोप