महराजगंजः काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिताएं
महराजगंज जनपद के छत्रपति शाहूजी महाराज स्पोर्टस स्टेडियम में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर एथलेटिक्स एवं ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः महराजगंज जनपद के छत्रपति शाहूजी महाराज स्पोर्टस स्टेडियम में शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर एथलेटिक्स एवं ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह मैच में बने विजेता
एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 100 एवं 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शहीद ख्वाजा प्रथम रहे। 400 मीटर दौड़ में रंजन गुप्ता एवं 800 मीटर दौड़ में मोहम्मद याकूब विजेता रहे। गोला फेंक बालक वर्ग में विपिन मौर्य प्रथम रहे जबकि डिस्कर थ्रो में विपिन मौर्य ने बाजी मारी। 100 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में प्रीतमणि पटेल पहले पायदान पर रहे। गोला फेंक बालिका वर्ग में निधि गुप्ता अव्वल आयीं। इन मैचों में निर्णायक की भूमिका वालीबाल प्रशिक्षक अबुफजल, हाकी प्रशिक्षक आसिफ एकबाल, फुटबाल प्रशिक्षक शिवशरण पाठक, कुश्ती प्रशिक्षक धर्मेन्द्र यादव, अमरनाथ यादव, अजीत कुमार, अजय कुमार सुनील प्रसाद ने निभाई।
ताइक्वाडो बालिका वर्ग में मारी बाजी
ताइक्वाडो प्रतियोगिता ओपन आयु वर्ग के 23 किलोग्राम बालिका वर्ग में मिट्ठी मद्देशिया प्रथम रहे। 28 किलोग्राम में शिवांजी चौहान, 33 किलोग्राम में आराध्या पटेल, 38 किलोग्राम में मुस्कान, 42 किलोग्राम में नीतू यादव, 46 किलोग्राम में आकृति गुप्ता, 50 किलोग्राम में रोशनी अव्वल रही। 55 किलोग्राम में तन्नू प्रथम एवं ओवर 55 किलोग्राम में ममता कुमारी ने बाजी मारी।
ताइक्वांडो बालक वर्ग में यह रहे अव्वल
ताइक्वांडो 21 किलोग्राम भार वर्ग में मोहम्मद फैज, 26 किलोग्राम में आदित्य यादव, 30 किलोग्राम में वीर पांडेय, 36 किलोग्राम में रूद्रप्रताप पांडेय, 41 किलोग्राम में अफजल अली, 45 किलोग्राम में कुणाल निषाद प्रथम रहे। 51 किलोग्राम में नागेश्वर विश्वकर्मा, 56 किलोग्राम में रवि चौहान, 60 किलोग्राम में अरशद अली व ओवर 60 किलोग्राम में फराज अहमद अव्वल रहे। इस मैच में निर्णायक की भूमिका रिजवान अहमद फैजी, संजय सैनी, रियाज अली, रामनारायण चक्रवती, आकाश चौधरी, फराज अहमद, कमलेश यादव, अरशद अली, राहुल राय, उत्सव शर्मा ने निभाई।
यह रहे मौजूद
खेलकूद प्रतियोगिताओं में दशरथ गुप्ता प्रबंधक बतौर मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में महराजगंज ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अभिषेक विश्वकर्मा, खो-खो संघ के सचिव कुलदीप मणि त्रिपाठी रहे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः स्वतंत्रता दिवस पर हुईं खेलकूद प्रतियोगिताएं, क्रास कन्ट्री दौड़ में 65 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा