महराजगंज: एसएसबी जवानों पर मजदूर को पीटने का आरोप, लोगों में भारी आक्रोश
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों पर एक मजदूर को पीटने का बड़ा आरोप है। गरीब की पिटाई से लोगों में एसएसबी के खिलाफ भारी आक्रोश है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानें, आखिर क्या है पूरा मामला
महराजगंज: नेपाल बार्डर से सटे नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर-11 में रहने वाले एक गुफरान नामक मजदूर ने एसएसबी जवानों पर उसके साथ मारपीट का बड़ा आरोप लगाया है। मजदूर के साथ मारपीट करने से लोगों में भारी आक्रोश है। बताया जाता कि एसएसबी अधिकारी अब मामले को रफा-दफा करने में जुट गये हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सोनौली में भारत-नेपाल बार्डर पर आधा दर्जन ईरानी नागरिक गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट
जानकारी के मुताबिक सोनौली के वार्ड नंबर-11 में रहने वाला पीड़ित गुफरान नेपाल में मजदूरी करता है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले एक सूचना के आधार पर एसएसबी का एक जवान मजदूर के घर तलाशी लेने गया था। मजदूर को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह इस बाबत पूछताछ के लिये एसएसबी कार्यालय गया। उसने जब वहां उसके घर में तलाशी का कारण जानना चाहा तो उसके साथ एसएसबी जवानों ने मारपीट शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: जानें क्यों सड़क पर उतरे फल-सब्जी मंडी के व्यापारी
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सीमा पर नहीं रुक रही तस्करी, नेपाल से बड़ी मात्रा में आ रहे ट्यूब स्क्रैप बरामद, SSB जांच में जुटी
बताया जाता है कि असिस्टेंस कमाण्डेन्ट नभ कुमार सिंह ने किसी तरह मामले को रफा दफा किया। असिस्टेंस कमाण्डेन्ट ने आरोपी जवानों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।