महराजगंज: सीमा पर तस्करी को रोकने के लिये एसएसबी ने गांवों में बढ़ाई चौकसी
इंडो-नेपाल बॉर्डर से बढती तस्करी को रोकने के लिये एसएसबी ने सीमावर्ती गांवों चौकसी बढ़ा दी है। एसएसबी के जवान हथियारो से लैस होकर गांवों में सख्त पहरेदारी कर रहे हैं। पूरी खबर..
महराजगंज (नौतनवां): बॉर्डर से नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिये सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सीमा पर चौकसी बढ़ी दी है। एसएसबी की दो टीम बॉर्डर से सटे गांव माधवराम नगर के प्रमुख मार्गो से जुड़े मुख्य रास्तों समेत सीमा के अंतिम छोर के बीच अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर कड़ा पहरा दे रही हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवान दिखे नए ड्रेस में, बदला ड्रेस कोड
गांव में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्तियों पर एसएसबी के जवानों की कड़ी नजर है
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive महराजगंज: हियुवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह का भाजपा पर करारा हमला, कहा- नहीं सुधरे तो झेलेंगे बड़ी हार
एसएसबी के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि कैलाश नगर टोला नशीले पदार्थ के मामले में काफी बदनाम है, जिसके मद्देनजर उक्त मार्ग से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रहा है।एसससबी ने गांव में एक गश्त तेज करने के साथ ही गांव कड़े पहरेदारी में जुटी हुई है।