महराजगंज: सड़क चौड़ीकरण के नाम पर जनता से बड़ा विश्वासघात, रोड में फैलाई गई गिट्टियां दे रही हादसों को न्योता
नगर पंचायत द्बारा सड़क चौड़ीकरण के नाम पर जनता से बड़ा विश्वसघात किया गया है। सड़क के सुदृढीकरण के लिये दो सालों से रोड में गिट्टियां फैलाकर छोड़ दी गई हैं, जो किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देती दिख रहींं है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
फरेंदा (महाराजगंज): नगर पंचायत आनंद नगर में सड़क चौड़ीकरण के काम के शुभारंभ को 12 महीने बीत गये हैं। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर यहां रोड में गिट्टियां फैलाकर छोड़ दी गई, जो अब इस सड़क से गुजरने वाले लोगों का जी का जंजाल बन गई है। सड़क पर फैली गिट्टियां सड़क दुर्घटनाओं को आमंत्रण देती दिख रही हैं। वाहन चालकों सहित यहां के दुकानदारों व आवासीय लोगों को कई परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जलाभिषेक कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क से उतरी, भोलेनाथ ने बचाई सभी की जान
लगभग साल भर पहले आनन-फानन में सड़क के किनारे खुदाई कर और चौड़ाई बढ़ाकर गिट्टी फैलाकर सड़क को छोड़ दिया। जनता को यह उम्मीद थी कि जल्द सड़क का काम पूरा होगा लेकिन जिम्मेदार लोग बिना गिट्टी दबाएं सड़क को उसी हाल में छोड़ गये। अब सड़क पर फैली गिट्टियां राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। सड़क पर दिन भर मिट्टी के गुबार उड़ते रहते हैं, जिससे वाहन चालकों को सामने की सड़क देखने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, वही खाना पीना का सामान भी धूल से पट जाता है जिससे दुकानदार आए दिन परेशान होते रहते हैं। कई बार तो गिट्टियां उड़कर एक दूसरे वाहनों से टकरा जाती हैं जिससे हर समय बड़े हादसे का खतरा बना रहता है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारने के विरोध में व्यापारियों में भारी आक्रोश, बंद की दुकाने
नगर वासियों द्वारा संबंधित विभाग के लोगों से कई बार इसकी शिकायत भी की गई परंतु कोई सुनवाई नहीं हो सकी। पैसों का आभाव बताकर इस कार्य को लगभग साल भर पहले से बंद कर दिया गया है। पूछे जाने पर संबंधित अधिकारी कहते हैं कि जल्द ही दूसरी किस्त जारी होते सड़क का काम पूरा करा लिया जाएगा। जबकि नगर के लोगों का कहना है प्रशासनिक उदासीनता एवं जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते नगर में सड़क पर गिट्टी फैलाकर बदहाली की स्थिति बनी हुई है।