महराजगंजः स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहा राजा रत्न सेन स्मारक इंटर कॉलेज
महराजगंज के निचलौल क्षेत्र के राजा रत्न सेन स्मारक इंटर कॉलेज में असुविधाओं की भरमार है। स्कूल प्रबंधन सरकार के स्वच्छता अभियान की किस तरह से उड़ा रहा है धज्जियां, पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में
महराजगंजः निचलौल क्षेत्र के राजा रत्न सेन स्मारक इंटर कॉलेज में छात्रों को कई असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां स्कूल में प्रधानाचार्य दुर्गेश मणि त्रिपाठी की लापरवाही के कारण विद्यालय में स्वच्छता अभियान का माखौल बनकर रह गया है।
स्कूल के अंदर बच्चों को शौच जाने के लिए बनाये गये शौचालयों की स्थिति जहां बढ़ी दयनीय है वहीं इंटर कॉलेज परिसर में पीने के पानी की सुविधा नहीं होने से बच्चों को प्यासा रहना पड़ता है। उन्हें मजबूरी में पानी के लिए बाहर जाना पड़ता है। बच्चों का कहना है कि शौचालय में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है ।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में स्कूलों का काला-कारनामा जारी, एक और विद्यालय ने की बच्चों संग बदसलूकी
यह भी पढ़ेंः महराजगंज: भ्रष्ट और रिश्वतखोर लेखपाल पर चला प्रशासन का चाबुक, एसडीएम ने सिखाया सबक
जिससे यहां बढ़ी परेशानी होती है। बच्चों का कहना है कि विद्यालय परिसर में वर्षों से ईंटों का ढेर लगा पड़ा है जिससे यहां पर सांप,बिच्छू और दूसरे प्रकार के कीट बाहर निकल रहे हैं जिससे बच्चों को यह डर लगा रहता है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाये।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: प्राथमिक विद्यालय में समस्याओं का अंबार, नौनिहालों संग शिक्षक भी लाचार
यह भी पढ़ेंः महराजगंजः मजबूर बाप अपनी 2 दिव्यांग बेटियों के सर्टिफिकेट के लिए भटकने को मजबूर
इन सब असुविधाओं के बावजूद यहां स्कूल प्रबंधन ने कोई व्यवस्था नहीं की है जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। बच्चों के अभिभावकों ने भी कई बार स्कूल प्रबंधन से इस समस्या को लेकर बात की है लेकिन स्कूल के प्रधानार्चाय और स्कूल प्रबंधन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।