सिसवा विधानसभा की बड़ी राजनीतिक हलचल: सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को जीताने के लिए आगे आये जिले भर के शिक्षा मित्र, बीएड TET के नौजवान, बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे युवाओं का खुला समर्थन

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद की सिसवा विधानसभा सीट से सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को चुनाव में समर्थन देने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और उनका सियासी पलड़ा भारी होता जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



सिसवा/निचलौल/ठूठीबारी (महराजगंज): जनपद की सिसवा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी, सुभासपा, जनवादी पार्टी (सो), अपना दल (क) गठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल को चुनाव में समर्थन देने वाले लोगों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है और उनका सियासी पलड़ा लगातार भारी होता जा रहा है। मंगलवार को सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को समर्थन देने के लिये बड़ी संख्या में शिक्षा मित्र, बीएड TET के अचयनित बेरोजगार और अनुदेशक कल्याण समिति के नौजवान खुलकर सामने आये। 

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ, बीएड टेट 2011 अचयनित बेरोजगार एसोसिएशन जैसे प्रमुख संगठनों से जुड़े बड़ी संख्या में शिक्षा मित्र, बीएड TET के अचयनित हजारों बेरोजगार और अनुदेशक कल्याण समिति के लोगों ने सिसवा विधानसभा सीट से सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को अपना पूरा सहयोग देने का ऐलान किया और उन्हें एक लिखित समर्थन पत्र सौंपा। 

सिसवा सीट से सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का समर्थन पत्र

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने सुशील कुमार टिबड़ेवाल को दिये अपने लिखित समर्थन पत्र में उन्हें जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस चुनाव में एक-एक शिक्षा मित्र उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है। समर्थन पत्र देने वालों में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, जिला मंत्री महेश सिंह, प्रवक्ता दयानंद पटेल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश, मंजलीय उपाध्यक्ष मुन्नु निषाद समेत संघ से जुड़े कई अन्य लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | सपा की सहयोगी सुभासपा के पदाधिकारियों ने की बैठक, पूर्व मंत्री और सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को जिताने की बनी रणनीति

सिसवा सीट से सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को बीएड टेट 2011 अचनियत बेरोजगार एसोसिएशन ने भी सौंपा समर्थन पत्र

इसी तरह बीएड टेट 2011 अचनियत बेरोजगार एसोसिएशन ने भी सिसवा सीट से सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को अपना पूरा समर्थन देने का ऐलान करते हुए कहा कि 10 मार्च में अखिलेश यादव की अगुवाई में यूपी में सपा सरकार बनेगी और उसके बाद उन्हें न्याय मिल सकेगा। समर्थन पत्र देने वालों जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद समेत संगठन के जुड़े कई पदाधिकारी शामिल रहे।

समर्थन पत्र देने वालों में बीएड टेट 2011 अचयनित बेरोजगार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, अमरनाथ यादव ब्लॉक अध्यक्ष निचलौल, प्रमोद गौतम, ब्लॉक मंत्री निचलौल, लल्न चौहान ब्लॉक अध्यक्ष सिसवा, अहब गौरा, रामसरन, हैप्पी राजभर समेत कई लोग शामिल रहे।  

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारियों ने लिया सुशील कुमार टिबड़ेवाल को जिताने का संकल्प

सिसवा सीट से सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को उक्त संगठनों के अलावा अब तक विभिन्न पार्टियों के नेताओं और संस्थाओं का समर्थन मिल चुका है और चुनाव में उनके पक्ष में आने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है।  

यह भी पढ़ें | सिसवा सीट से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में पार्टी के दिग्गज नेता सुनील सिंह का तूफानी दौरा, जनता दे रही जीत का आशीर्वाद

बीएड टेट 2011 अचनियत बेरोजगार एसोसिएशन ने लिया सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को विजयी बनाने का संकल्प

बता दें कि इससे पहले शनिवार को कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विनोद यादव ने भी अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। विनोद यादव ने सिसवा विधानसभा सीट से सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को समर्थन दिया है। इस तरह सुशील टिबड़ेवाल के पक्ष में बढते जनाधार से उनका सियासी पलड़ा भारी होता जा रहा है। 










संबंधित समाचार