महराजगंज: खलिहान की जमीन पर चल रहा अवैध मदरसा, दो साल से एक बच्चा भी नहीं मौजूद, जांच करने पहुंचे तहसीलदार

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर क्षेत्र में एक गांव के खलिहान पर अवैध रूप से मदरसा चलने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों द्वारा आपात्ति जताने के बाद फरेंदा तहसीलदार जांच के लिए मौके पर पहुंचे। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिये पूरा मामला

पुरंदरपुर क्षेत्र में स्थित मदरसे को लेकर ग्रामीणों ने जतायी आपत्ति
पुरंदरपुर क्षेत्र में स्थित मदरसे को लेकर ग्रामीणों ने जतायी आपत्ति


महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा महाराज टोला उसरी में खलिहान की जमीन पर चल रहे अवैध मदरसे की जांच करने फरेंदा तहसीलदार पहुंचे। बता दें कि ग्राम पंचायत के लोगों ने फर्जी मदरसे पर आपत्ति जतायी थी। बताया जाता है कि उक्त ग्राम पंचायत में मदरसा इकरा गर्ल्स कालेज के नाम से मदरसा चलाया जा रहा था, जो खलिहान के जमीन पर स्थित है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक उक्त मदरसे में पिछले दो वर्षों से एक भी बच्चा नहीं है। फिर भी अल्पसंख्यक विभाग से मिली भगत के चलते यहां अनुदान भेजा जा रहा है। इस बारे में जब ग्राम प्रधान विनोद कुमार से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जमीन खलिहान की है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: साधन सहकारी समिति का गोदाम सील, एसडीएम पहुंचे थे जांच को, जानिये पूरा मामला

यहां के लोगों का कहना है कि किसी दूसरे गांव का एक व्यक्ति अब्दुल हलीम पुत्र हजरत निवासी रानीपुर सोनबरसा गांव में फर्जी तरीके से मदरसा बनवाकर अध्यापकों की नियुक्ति कर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहा है। जबकि पूरे गांव को इसकी आपत्ति है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मदरसे को पूरी तरह बंद किया जाना अतिआवश्यक है। इस क्रम में जांच करने पहुंचे तहसीलदार फरेंदा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो मदरसा ग्राम पंचायत की जमीन खलिहान पर स्थित है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कोरोना पॉजीटिव मिले व्यक्ति के परिजनों समेत 19 लोगों को जांच के लिये भेजा गया

साथ ही पूरे गांव के लोगों ने बताया कि मदरसे में पिछले दो वर्षो से एक भी बच्चे नही है और ना ही अध्यापक आते है।










संबंधित समाचार