महराजगंज: सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों ने मार्ग पर की धान की रोपाई

डीएन संवाददाता

जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की लापरवाही से नाराज ग्रामीण सड़क पर ही धान की बुआई करने को मजबूर हैं। पूरी खबर..

सड़क पर धान रोपाई करते ग्रामीण
सड़क पर धान रोपाई करते ग्रामीण


महराजगंज: यह विरोध का अनोखा तरीका है। जिले के जनप्रतिनिधि और अफसर आम गरीबों को समस्याओं के निस्तारण में कोई ध्यान नही दे रहे हैं। 

जिला मुख्यालय से लगभग 5 से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम कटहरा खास चौराहा टोला अफजलनगर में अफसरों और जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाने के लिए ग्रामीण सड़क पर ही धान की रोपाई को मजबूर हो गये।  

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जल निगम के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का आक्रोश, सड़क पर उतरे लोग, जानिये टंकी की खुदाई से जुड़ा पूरा मामला

 

 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बोरों की कमी से जूझते सरकारी खरीद केंद्र, किसान परेशान

गांव के प्रधान से लेकर किसी ने सड़क बनवाने की जहमत नहीं उठायी तो ग्रामीणों द्वारा उसी ख़राब रोड़ पर ही धान की रोपाई कर के जनप्रतिनिधियों और शासन और प्रशासन के मुंह पर जोरदार तमाचा मारने का काम किया गया। यह तस्वीर साफ बताती है कि जिले में किस तरह का विकास हो रहा है। यह तीन गांवों शहीदपुर, चोरघटिया व कंचनपुर को जाने वाला मेन रास्ता है ।










संबंधित समाचार