महराजगंज: विभागीय अफसरों की उदासीनता ऐतिहासिक महत्व की ब्रिटिशकालीन नहर का वजूद संकट में, पढ़िये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में विभागीय अफसरों की उदासीनता के कारण ऐतिहासिक महत्व की ब्रिटिशकालीन नहर का वजूद भारी संकट में है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: विभागीय अफसरों की उदासीनता और लापरवाही के के कारण ऐतिहासिक महत्व की ब्रिटिशकालीन नहर का वजूद भारी संकट में है। इस नहर के आसपास की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। रखरखाव, मरम्मत और साफ सफाई के अभाव चलते यह नहर लगातार अपनी पहचान खोती जा रही है। नहर के अस्तित्व को संकट में देख यहां के लोगों मे भारी आक्रोश है।
बृजमनगंज के महुआरी ग्राम सभा क्षेत्र में श्रीनगर ताल से जुड़ी यह नहर सरकार की अनदेखी के कारण लगातार दम तोड़ रही है। सिंचाई और नहर विभाग की उदासीनता के चलते नहर क्षेत्र के आसपास की जमीनों पर दबंगों ने कब्जा जमा लिया है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: पैर फिसलकर नहर में गिरी नाबालिग लड़की, अब कभी नहीं लौटेगी वापस, क्षेत्र में मातम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अंग्रेजों के जमाने से ही यह नहर सिंचाई का प्रमुख साधन थी, जिससे पूरे क्षेत्र में सिंचाई कार्य होता था। सिंचाई व नहर विभाग की उदासीनता से नहर क्षेत्र की टेल व काफी जमीनों को यहां के दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है और उनके द्वारा ही नहर की जमीन को जोता-बोया जा रहा है। कुछ ईट भट्ठे वालों ने नहर को पाट करके अतिक्रमण कर रास्ता बना लिये है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: दो मासूम बच्चों के संग आत्महत्या करने पहुंची महिला, कुछ इस तरह बची तीनों की जान, जानिये पूरा मामला
नहर के वजूद पर संकट को देख ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों द्वारा शासन से यह मांग की है कि जिम्मेदार विभाग द्वारा इस नहर की साफ-सफाई करवाकर अतिक्रमण मुक्त किया जाए, जिससे इस नहर का वजूद बचा रहे।