महाराजगंज: दुघर्टना को दावत दे रहा सरयू नहर का पुल, ग्रामीणों में आक्रोश, जिम्मेदार बेखबर
महाराजगंज जिले के विकासखंड बृजमनगंज ग्रामसभा के महुलानी में स्थित सरयू नहर का पुल बहुत ही खराब स्थिति में है। अब यह पुल आए दिन दुघर्टनाओं को दावत दे रहा है। प्रशासन की इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बृजमनगंज (महाराजगंज): जिले के विकासखंड बृजमनगंज ग्रामसभा के महुलानी से रामदयालपुर एवं मिश्रौलिया से लेहड़ा तक जाने वाली मेन रोड पर डामर रोड जाती है। उस रोड को तोड़ कर नहर विभाग के द्वारा पुल बनाया गया पुल बनाने के बाद उस पर 2 साल से मिट्टी डाल दी गई। जिससे आए दिन दुघर्टना की आशंका बनी रहती है।
इस समस्या की शिकायत कई बार जनसुनवाई एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में फिर हुए पुलिस वालों के बंपर तबादले..
सरयू नहर अधिशासी अभियंता के द्वारा 8 अप्रैल 2022 को दिए गए एक रिपोर्ट दिया गया था, जिसमें लिखा था कि इस रोड को फिर से डामर रोड में बदलकर सुधार कर दिया जाएगा। लेकिन 2 महीने से ऊपर हो गए नहर विभाग की तरफ से सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं किया गया।
कई बार नहर के पुल से गुजरने वाले राहगीर वाहन सहित फिसलकर पुल के नीचे खाई में गिर जाते है और गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें |
दुर्गा पूजा का पंडाल बनाते समय गिरने से कर्मी की टूटी रीढ़ की हड्डी, मदद मांगने पर प्रशासन ने साधी चुप्पी
कुछ समय बाद ही बरसात का मौसम शुरू हो जाएगा, जिसमें बरसात के पानी रास्ता बंद हो जाएगा। इससे ग्रामीणों और सभी आने जाने वालों को असुविधा होगी है।
जब शिकायतकर्ता द्वारा नहर विभाग के जेई से फोन पर बात कि तो उन्होंने कहा कि एक हफ्ते का समय दीजिए सब सही हो जायेगा। लेकिन 2 महीने का समय बीत गया और अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। आखिर इसके जिम्मेदार कब नींद से जागेंगे।