महराजगंज: पुलिस चौकी के करीब बना जुए का अड्डा, जुआरियों के आतंक से बिगड़ रहा माहौल, जनता भयभीत

डीएन संवाददाता

जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी कस्बे में बना हाट बाजार अब जुआरियों का अड्डा बन गया है। दिन-रात यहां जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसने आसपास के लोगों का शांति से जीना दुभर कर रखा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हाट बाजार में जुआ खेलते जुआरी
हाट बाजार में जुआ खेलते जुआरी


बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी कस्बे में बने हाट बाजार अब जुआरियों का अड्डा बन गया है। दिन-रात यहां जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है। सुबह से लेकर शाम तक लोग यहां पर जुआ खेलते रहते हैं। इसने आसपास के लोगों का शांति से जीना दुभर कर रखा है। चौकाने वाली बात ये है की जुवारियो का ये अड्डा धानी पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूरी पर है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: शबे-ए-बरात पर रात भर लोगों ने की इबादत, अमन चैन की मांगी दुआ

धानी बाजार में लाखों रुपये की लागत से हाट बाजार बनाया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य सप्ताहिक बाजार लगाना था। लेकिन अब यहां जुआरियों ने अपना कब्जा जमा लिया है। जुआरी इस तरह से जुआ खेलने में मशगूल हो जाते हैं कि आस-पास कौन जा रहा है उन्हें इसकी भी परवाह नहीं होती। 

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: योगी के शपथ ग्रहण से लौटते वक्त बड़ा हादसा, महराजगंज जिले की बस बस्ती जिले में पलटी, एक दर्जन से अधिक गंभीर, 40 लोग थे सवार

ये लोग यहां ताश और जुआ खेलने के साथ-साथ गाली गलौज भी खूब करते है। आसपास की रहने वाली महिलाएं इन जुआरियो से तंग आ चुकी है। इन जुआरियों की बुरी हरकतों का असर यहां के युवा और छोटे छोटे बच्चों पर भी पड़ रहा है। 










संबंधित समाचार