महराजगंज: नेपाल से आ रही नदी में जबरदस्त ऊफान, बाढ़ से घिरे कई घर और गांव, जनजीवन संकट में, देखिये वीडियो
नेपाल से आ रही नदी के विकराल रूप धारण करने से गांव के कई गांवों में बाढ़ का संकट गहराने लगा है। कई घर और गांव बाढ़ से घरिते जा रहे हैं और जनजीवन भारी संकट में है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: नेपाल से निकलने वाली नदी बघेला ने भारी बारिश के कारण विकराल रूप धारण कर लिया है। इस नदी ने जनपद के कई क्षेत्रों में बाढ के रूप में कई गांवों और घरों को संकट में डाल दिया है। इससे प्रभावित क्षेत्रों का जनजीवन लगातार खतरे में पड़ता जा रहा है और फिलहाल राहत कहीं दूर तक नजर नहीं आ रही है। नौतनवा तहसील के ग्राम सभा विषखोप के टोला भरटोलिया परसा गांव तो बाढ़ के कारण भारी संकट में घिर गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: चारों ओर से बाढ से घिरे सहजनवा बाबू क्षेत्र के गांव, सड़कें डूबीं, घोघी नदी उफान पर, संकट में लोग
नेपाल से निकलने वाली नदी बघेला लगातार उफनती जा रही है, जिससे जनपद के कई गांव इसकी बाढ़ के चपेट में आते जा रहे हैं। ग्राम सभा विषखोप के टोला भरटोलिया परसा गांव में में बाढ़ के कारण कई घरों में पानी घुस गया है और गांव का मुख्य रास्ता पूरी तरह से जलमग्न हो गया है।
यह भी पढ़ें |
बाढ़: महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के ग्राम सभा रानीपुर के टोला मछरीहवा का आंखों देखा हाल
गांव के कई घरों में पानी घुस जाने के कारण लोगों को भारी समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश के लिये घर छोड़ने को मजबूर हैं और यहां से जाने की योजना बना रहे हैं।
समय रहते यदि शासन ने यहां के लोगों को राहत नहीं पहुंचाई तो बाढ़ के कारण यहां बड़ी तबाही देखने को मिल सकती है।