महाराजगंज: फरेंदा में ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में दिखी छात्रों की विलक्षणता, जानिये कौन बना चैंपियन
फरेंदा के मिनी स्टेडियम में चल रहा दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फरेंदा (महाराजगंज): फरेंदा के मिनी स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरूवार को समापन हो गया। छितही बुजुर्ग ओवरऑल चैंपियन बनकर सामने आया है।
दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन 169 अंक प्राप्त कर छितही बुजुर्ग रहा तथा द्वितीय स्थान पर 118 अंक प्राप्त कर खजुरिया एवं तृतीय स्थान के लिए 62 अंक प्राप्त कर लेजार महादेवा रहा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फरेंदा में ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन, छितही बुजुर्ग बना ओवरऑल चैंपियन
व्यक्तिगत चैंपियन खजुरिया के धीरज तथा छितही बुजुर्ग की ज्ञानसी रही।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। एसडीएम रमेश कुमार ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय खेल में चैंपियन सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और सभी खिलाड़ी निरंतर प्रगति करें तहसील तथा जिला से लेकर मंडल प्रदेश स्तर पर अपना परचम लहराये,सभी प्रतिभाग कर रहे बच्चे कड़ी मेहनत कर आगे बढ़े।
यह भी पढ़ें |
महाराजगंज: फरेंदा में श्रम विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, दुकानों में मिले बाल मजदूर, जानिये पूरे एक्शन के बारे में
दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन के मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप पांडेय, महामंत्री वीरेंद्र मौर्य ,डॉक्टर कैलाश नाथ मौर्या,बृजेश विश्वकर्मा, अवधेश वर्मा, श्री चंद, सुशील शाही, नीरज श्रीवास्तव, शैलेश पांडेय, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।