महराजगंज: आधा दर्जन बाइक और असलहों के साथ 3 चोर गिरफ्तार, नेपाल में बेचते थे बाइक
महराजगंज की श्यामदेउरवा पुलिस ने तीन चोरों को दबोचा है। उनके पास से छह मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह भारत से बाइक चोरी कर नेपाल में बेचते थे। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
महराजगंज: जिले की श्यामदेउरवा पुलिस ने वाहन चोरी ने चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरोह के तीन लोगों को पकड़ा है। उनके पास से आधा दर्जन बाइक और असलहे बरामद किए गए हैं। इन शातिर चोरों पर कई जिलों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें |
अवैध तरीके से रह रहे कई देशों के नागरिकों को नेपाल पुलिस ने लिया हिरासत में
पकड़े गए चोरों को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि यह लोग शादी विवाह के बाहर से बाइक चुराते थे। इसके बाद उन्हें नेपाल ले जाकर 10 से 15 हजार में बेच देते थे। पूछताछ में पता चला है कि अब तक सैकड़ों वाहनों को इन लोगों ने चुरा कर बेच दिया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: चोरों के आतंक के आगे पुलिस पस्त, कई बाइकों पर साफ किए हाथ
गिरफ्तार किए गए गिरोह के पास से पांच मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। गिरफ्तार किए गए अभिययुक्त में बलराम गुप्ता निवासी पुरैना श्यामदेउरवा, अमित प्रसाद गीदहा जिला कुशीनगर और रामनगीना पिपरहवा जनपद महराजगंज हैं। इन लोगों के खिलाफ और भी जनपदों में गंभीर मुकदमे भी है।