देखिये..महराजगंज में कैसे निकला ताजिये का जुलूस, दिखे कई तरह के करतब
जिले में पुलिस के मुस्तैदी के साथ ताजिये का जुलूस निकाला गया। इस दौरान कई तरह के करतब भी देखने को मिले। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट
महराजगंज: पुलिस की मुस्तैदी में यहां शुक्रवार को 10वीं मोहर्रम 'यौमे-आशूरा' का जुलूस निकाला गया। इस दौरान युवकों ने कई तरह के करतब भी दिखाये। श्यामदेउरवा थाने के बड़हरा बरईपार गांव में ताजिया को लेकर सुबह से तनाव बना हुआ था लेकिन यहां भी शांति के साथ जुलूस निकाला गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: ताजिया रखने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात
देर शाम को महाराणा प्रताप स्कूल के समीप स्थित कर्बला पर एक वृद्ध महिला अचानक गिर पड़ी, जिससे वहां सभी लोग सकते में आ गये। बेहोशी की स्थिति में महिला को सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। महिला की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।
यह भी पढ़ें: पुलिस की मुस्तैदी में निकले ताजिए के जुलूस, सड़कों पर दिखे कई तरह के करतब
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फरेंदा में मुहर्रम के जुलूस के दौरान तहसीलदार और गाजी अखाड़े के लोगों में नोकझोंक, देखिये VIDEO
पनियरा थाना क्षेत्र समेत जिले के अन्य क्षेत्रों में भी ताजिया जुलुस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। इस दौरान कई जगहों पर युवाओं ने कई तरह के करतब भी पेश किये।
जुलूस के मौके पर जगह-जगह भारी पुलिस बल मौजूद रही। पुलिस ने जुलूस के मद्देनजर पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये थे।