Maharajganj: महराजगंज में दर्दनाक दुर्घटनाएं, बैक टू बैक एक ही जगह पर हुए तीन सड़क हादसे
महराजगंज में एक ही जगह पर तीन सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं, और कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंजः कोल्हुई थाना क्षेत्र के परसौना में बीती रात एक ही जगह पर बैक टू बैक तीन दुर्घटनाएं हुई हैं। जिसमें एक बाइक और दो चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई लोग घायल हो गए हैं। जिसमें बाइक सवार युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार परसौना में नहर खुदाई का काम चालू है जिसमें सोनौली और गोरखपुर मेन हाईवे को नहर के लिए कुछ दूर तक तोड़ने का काम मंगलवार की रात को किया जा रहा था। रोड पर बनाए गए डायवर्जन के एक ही जगह पर तीन दुर्घटनाएं हो गई। जिसमें पांच लोग घायल हो गए और बाइक समेत दो और चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पाकर कोल्हुई पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Maharajganj: ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, इलाज के दौरान हुई मौत
कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसौना में नहर की खुदाई चल रही है। जिसे पूरा करने के लिए मेन हाईवे गोरखपुर सोनौली मार्ग पर एक बाईपास रोड बनाया गया है। जिससे हाईवे पर पुल का निर्माण किया जा सके, मंगलवार की रात के करीब 9 बजे फरेंदा निवासी सौरभ नौतनवा के तरफ से आ रहा थे, काफी घना कुहरा होने के कारण सौरभ टूटा हुआ सड़क देख नहीं पाया।
रोड पर बैरिकेडिंग के लिए रखी गई मिट्टी पर बाइक चढ़ गई, जिससे वह रोड पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 108 न. एम्बुलेंस इलाज के लिए बनकटी अस्पताल ले गई। जैसे ही पुलिस सौरभ को इलाज के लिए भेजी उसी दौरान गोरखनाथ गोरखपुर निवासी वेद त्रिपाठी, अंकित मिश्रा, गोलू जायसवाल, आमित श्रीवास्तव उसी स्थान पर स्विफ्ट डिजायर कार से नौतनवां की तरफ से आ रहे थे मिट्टी के बनाए बैरिकेटिंग पर उसी स्थान पर दुर्घटना हो गई। जिससे कार सवार चारों लोग घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद एक स्कूल वाहन भी उसी जगह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: ट्रक ड्राइवर ने अचानक लिया इमरजेंसी ब्रेक और फिर..