महराजगंज: ट्रक-टेम्पो की भीषण भिड़ंत में चार लोगों की मौत, 11 गंभीर घायल, मचा कोहराम
जिले में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 11 लोग घायल हो गये है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पूरी खबर..
महराजगंज: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिसवा अमहवा गांव (महराजगंज-फरेंदा मुख्य मार्ग) पर दोपहर को एक दिल दहलाने वाले सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: टेंपो हादसे में घायल सभी लोग बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर
इस भीषण हादसे में घायल हुए 11 लोगों में दो मासूम बच्चे भी शामिल है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया इलाज के लिये भर्ती कुछ लोगों की हालत काफी गंभीर है। घायलों के अस्पताल पहुंचने पर वहां काफी अफरा-तफरी मची रही।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो लोगों की मौत, दो घायल
यह भी पढ़ें: महराजगंज: टेंपो हादसे में मृतकों और घायलों के नाम डाइनामाइट न्यूज पर
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक (संख्या-UP 53 EI 068) तेज रफतार से चल रहा था, जिस कारण वह सामने से आ रहे टेपों (संख्या-UP 56 T 3452) को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि टेंपों के परखच्चे उड़ गये। इस हादसा में टेपों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
ट्रक और टेम्पो की आमने-सामने की हुई भीषण भिड़ंत के बाद मौके पर चीख-पुकार मचनी शुरू हो गयी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: यमराज बनकर दौड़ रहे वाहन ने ली अधेड़ की जान, मौके पर मची चीख-पुकार
हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अमर नाथ उपाध्याय और एसपी आरपी सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना और इलाज का जायजा लिया।
टेंपो में कुल 15 लोग सवार थे, जिसे ट्रक ने टक्कर मार दी। टेंपो पलट गया। अभी तक शवों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मृतकों और घायलों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और जनता ने राहत और बचाव कार्य कर टेंपो के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।