महराजगंज: दो बाइकों की टक्कर को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े

डीएन संवाददाता

महराजगंज के थाना निचलौल क्षेत्र अंतर्गत ढेसों गांव के पास दो बाइकों की आपस में मामूली टक्कर हो गई थी। इस मामले को लेकर दो समुदायों के बीच मारपीट हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर।

ऍफ़आईआर
ऍफ़आईआर


निचलौल (महराजगंज): जिले के स्थानीय थाना निचलौल क्षेत्र अंतर्गत ढेसों गांव के पास दो बाइकों की आपस में मामूली टक्कर हो गई। इस मामले को लेकर दो समुदायों के बीच मारपीट हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों के कुल 14 लोगों को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए पाबंद कर दिया।

जानें पूरा मामला 
निचलौल वन रेंज के जंगल से गुजरने के बाद ढेसों गांव के पास दो युवकों की बाइक आपस में टकरा गई। बाइक की मामूली टक्कर होने की वजह से दोनों बाइक पर सवार सभी युवक सुरक्षित बच गए। इसी बीच दोनों बाइक सवार युवकों में बहस छिड़ गई। कुछ देर बाद एक गैर समुदाय के युवक ने गांव में मोबाइल फोन से संपर्क कर कुछ लोगों को मौके पर बुलाया और मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: DM ने किया 3 SDM का तबादला, जानिये कौन बना निचलौल का नया एसडीएम

मौके पर शांति व्यवस्था कायम

इस घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और गैर समुदाय के 8 और हिंदू समुदाय के 6 लोगों सहित कुल 14 लोगों को हिरासत में लेकर थाने आई। यहां पर दोनों पक्षों से घटना की पूछताछ कर सभी लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः SP जिलाध्यक्ष पर दबंगों ने बोला धावा, भतीजे की हालत गंभीर










संबंधित समाचार