महराजगंज: सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, बैंकों के बाहर लगी भारी भीड़
सोमवार को सिसवा कस्बे में स्थित एसबीआई व पूर्वांचल बैंकों में 2 दिनों की छुटी के बाद बैंक खुलते ही ग्रामीण क्षेत्रों से आए खाताधारकों की भीड़ लग गयी। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
सिसवा बाजार (महराजगंज): कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस समय देशभर में लाकडाउन है। लाकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी से बचने और उन तक जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आवश्यक दुकानें खुलने की समय सीमा निर्धारित हुई हैं।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई लूट, कोल्हुई पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
वहीं बैंकों को भी सुबह 10 से लेकर दोपहर 2 बजे तक खुलने का निर्देश है। जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जगह सोशल डिस्टेंस पर जोर दिया जा रहा है लेकिन सोमवार की सुबह सिसवा कस्बे में स्थित एसबीआई व पूर्वांचल बैंकों में 2 दिनों की छुटी के बाद बैंक खुलते ही ग्रामीण क्षेत्रों से आए खाताधारकों की भीड़ लग गयी और लोग सोशल डिस्टेंसिंग भी भूल गये।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः अभी भी सीसीटीवी कैमरे से वंचित है पोस्ट ऑफिस और बैंक
वहीं प्रशासन व बैक प्रंबधन द्वारा भी ध्यान नही दिया जा रहा है। खाताधारक सोशल डिस्टेंस को छोड़ कर बैंक के बाहर कतार में पैसा निकालने के लिए नज़र आए।