महराजगंज: कमिश्नर और डीएम ने लिया निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा

डीएन संवाददाता

जिले में निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आज कमिश्नर अनिल कुमार ने जिलाधिकारी वीरेन्द्र सिंह के संग मिलकर डिग्री कालेज में चल रहे मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का जायजा लिया और कई जरुरी निर्देश भी दिए।

चुनाव की तैयारियों का जायजा लेते कमिश्नर, डीएम व अन्य अधिकारी
चुनाव की तैयारियों का जायजा लेते कमिश्नर, डीएम व अन्य अधिकारी


महराजगंज: जिले में होने वाले निकाय चुनावों के लिये मतदान के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है, वैसे ही प्रशासनिक अमला भी तेजी के साथ तैयारियों में जुटता जा रहा है। लॉ एण्ड ऑर्डर समेत तमाम व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर आज आयुक्त ने यहां का दौरा किया और चुनाव कार्यों से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में 27 नवंबर को सीएम योगी करेंगे चुनावी रैली

यह भी पढ़ें | महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा सील, जिले में 7 अति संवेदनशील और 2 उच्च संवेदनशील मतदान केंद्र

कमिश्नर और डीएम

कमिश्नर अनिल कुमार आज महराजगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डिग्री कालेज में चल रहे मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का जायजा लिया और कई जरुरी निर्देश भी दिए। इस मौके पर उनके साथ जिलाधिकारी महराजगंज वीरेन्द्र सिंह समेत जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे।

महराजगंज में निकाय चुनाव के अंतिम और तीसरे चरण में 29 नवंबर को वोटिंग होनी है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज निकाय चुनाव: कमिश्नर ने लिया मतगणना की तैयारियों का जायजा, दिये कई निर्देश

(डाइनामाइट न्यूज़ पर आपको महराजगंज नगर पालिका चुनाव से जुड़ी हर एक खबर सबसे पहले मिलेगी। नि:शुल्क मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए 9999 450 888 पर मिस्ड कॉल करें)










संबंधित समाचार