बलहिखोर में आग लगने से मची अफरा-तफरी,एक की मौत और एक महिला के गंभीर रूप से घायल होने की खबर

डीएन ब्यूरो

बलहिखोर में गन्ने के डंठल में लगी आग को बुझाने के लिए खेत में गए वृद्ध की मौके पर मौत और महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।



महाराजगंज: कोठीभार थाने के अंतर्गत ग्राम सभा बलहिखोर में आग लगने की खबर सामने आई है। जहां गन्ने के खेत में डंठल में लगी आग को बुझाने गए एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और साथ ही एक महिला के भी गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आ रही है,जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें | UP: करंट लगने से युवक की हुई मौत, बिजली विभाग बनी अनजान

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले में 7 थानेदारों का गैर जनपद तबादला, कल तक छोड़कर जाना होगा जिला, नयी तैनाती शीघ्र

यह भी पढ़ें | महराजगंजः दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक


दरअसल हुआ ये था कि बलहिखोर में देवराज चौधरी(58) अपने पुत्र फूल प्रसाद चौधरी और बहू कमलावती के साथ गन्ने के डंठल में लगी आग को बुझाने के लिए गया था जहाँ पर आग बुझाने के दौरान आग ने देवराज चौधरी को अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी वजह से उक्त व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई और साथ ही आग बुझाने में मदद कर रही कमला देवी भी आग में झुलसने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में ले गए जहाँ पर उसका इलाज चल रहा है।
 










संबंधित समाचार