महराजगंज: बाढ़ में सेल्फी.. मौत को दावत!

डीएन संवाददाता

महराजगंज में चारों तरफ बाढ़ का कहर जारी है। इस बीच कुछ युवाओं को बाढ़ के बीच सेल्फी लेते देखा गया, जो मौत को दावत देने से कम नहीं है।

बाढ़ में सैल्फी लेते युवा
बाढ़ में सैल्फी लेते युवा


महराजगंज: एक तरफ जिले में बाढ़ का कहर लोगों की मुसीबत का सबब बना हुआ है तो वहीं आज के युवाओं को इस बाढ़ में मजा आ रहा है। आपको पढ़कर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन इस बात की पुष्टि ये तस्वीरें कर रही हैं। युवाओं को जलमग्न गांव के साथ सेल्फी लेना दिलचस्प लग रहा है। लेकिन युवा जरा भी ये समझने की कोशिश नहीं कर रहे कि किस तरह उनका सेल्फी का ये शौक उनके परिवार के लिए शोक की खबर बन सकती है।

15 साल बाद आई ऐसी बाढ़ की आफत से लोग निजात पाने का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं युवा ये सोच रहे हैं कि इस जलमग्न व्यू के साथ एक सेल्फी ही क्यों ना ले लें। सोशल साइट पर अपडेटिंग और शेयरिंग के अंधे युवक ये नहीं सोच रहे कि उनकी ये हरकतें बड़े हादसे को दावत दे सकते हैं। बता दें कि बाढ़ का जलस्तर और बहाव कभी भी बढ़ सकता है, जो सेल्फी लेते हुये पता नहीं चलेगा। ऐसे में बाढ़ में सेल्फी लेना मौत को दावत देने के समान है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में बाढ़ के साथ बढ़ा जलजनित बीमारियों का खतरा

क्या हो सकता है हादसा

1. पानी में बहने का खतरा

2. पैर फिसलकर गिरने से चोट लगने का खतरा

3. कीड़े-मकौड़े काटने का खतरा

यह भी पढ़ें | महराजगंज कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने अध्यक्ष आलोक प्रसाद संग किया चेहरी का दौरा

4. ज्यादा देर पानी में रहने से बीमारी का खतरा

5. मोबाइल गिरने का खतरा

 










संबंधित समाचार