महराजगंज: सिसवा मे अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर का हुआ शुभारंभ, मिलेगी बेहतर इलाज की व्यवस्था
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आरोग्यं परम् धनम के लक्ष्य के साथ अर्बन आयुष्यमान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 24 चित्रगुप्त नगर के रेलवे स्टेशन रोड पर प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी सिसवा द्वारा किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आरोग्यं परम् धनम के लक्ष्य के साथ अर्बन आयुष्यमान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 24 चित्रगुप्त नगर के रेलवे स्टेशन रोड पर प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी सिसवा द्वारा किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बुधवार को इस केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर डा. ईश्वरचंद्र विद्यासागर ने कहा की सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों की तरह ही शहरी मरीजों को तत्कालिक बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाये, जिसके लिये बीस हज़ार शहरी जनसंख्या वाले क्षेत्र मे एक अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित कर बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाये। दो बिस्तर वाली इस केंद्र पर एक चिकित्सक,एक फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स व वार्ड बॉय की न्युक्ति किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: छापेमारी में बरामद किए गए लाखों के अवैध पटाखें
इस दौरान डा.मृत्युंजय गुप्ता,डा.मनोज दूबे, अविनाश सिंह,रमेश विश्वकर्मा, संतोष पाण्डेय, गंगासागर जायसवाल,सुरेश राय सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण के दौरान पाई बड़ी लापरवाही, बीएसए को दिए जांच के आदेश