देखिये, महराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर विजयी भाजपा के रविकांत पटेल की डाइनामाइट न्यूज पर पहली प्रतिक्रिया

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा के रविकांत पटेल को विजयी घोषित कर दिया गया है। जीत के बाद रविकांत पटेल ने डाइनामाइट न्यूज पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। जानिये क्या बोले विजयी रविकांत



महराजगंज: जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिये हुए चुनाव भाजपा प्रत्याशी रविकांत पटेल  विजयी घोषित हुए हैं। जिला पंचायत चुनाव जीतने के बाद रविकांत पटेल ने सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज के साथ बातचीत की और अपनी खुशी को भी जाहिर किया। उन्होंने उनकी जीत में सहयोग करने वालों को भी धन्यवाद दिया और जनपद में विकास कार्यों की गति में तेजी लाने का वादा दोहराया। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

रविकांत पटेल ने कहा कि वह जिले में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य आदि जनसुविधाओं की दिशा में कार्य करेंगे। जो कुछ कार्य अब तक नहीं हो सके हैं, उन्हें भी करने की कोशिश की जायेगी।

ह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजे से पहले ही भाजपाइयों का जश्न, ढ़ोल-नगाड़ों संग पहुंचे मुख्यालय

रविकांत पटेल के  विजयी घोषित होने के बाद से भाजपाइयों में जश्न का माहौल है और वे ढ़ोल-नगाड़े बजाकर अपने प्रत्याशी के जीत का जश्न मना रहे हैं और एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

बता दें कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रविकांत पटेल को 38 वोट मिले जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को केवल 9 वोट पाकर ही संतोष करना पड़ा। मतगणना संपन्न होने के बाद जिलाधिकारी ने विजयी भाजपा प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

यह भी पढ़ें | Maharajganj Zila Panchayat Poll Result: महराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा का कब्जा, रविकांत पटेल विजयी

बता दें कि आज सुबह 11 बजे से दोपहर लगभग 2 बजे तक कड़ी सुरक्षा और पुलिस बंदोबस्त के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सपंन्न हुआ।जनपद के सभी 47 पंचायत सदस्यों ने मतदान किया।

वोटिंग और लंच के बाद मतगणना की गई, जिसमें भाजपा प्रत्याशी विजयी रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव और मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर पुलिस-प्रशासन समेत ने अब राहत की सांस ली है।










संबंधित समाचार