Maharajganj: सिसवा में कड़ी सुरक्षा के बीच धूमधाम से हुआ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विर्सजन, जयकारों से गूंजता रहा नगर

डीएन ब्यूरो

दुर्गा पूजा के बाद महराजगंज जिले के सिसवा नगर में स्थापित करीब 36 प्रतिमाओं को आज विसर्जित किया गया है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हर जगह पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः शारदीय नवरात्रि के नौं दिनों के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है। इस दौरान सिसवा नगर में स्थापित करीब 36 प्रतिमाओं को शनिवार को विसर्जित कर दिया गया।

शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा महोत्सव के समापन पर प्रतिमाओं को ट्रैक्टर-ट्रॉली, रथ व पालकी के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण कराया गया। विसर्जन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजामों के लिए कई जगह पर पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।

यह भी पढ़ें | Durga Puja 2022: महराजगंज के सिसवा के दुर्गा पूजा महोत्सव में कर सकेंगे चारों धामों की यात्रा, जानिये इस साल महोत्सव में क्या-क्या है खास

पुलिस फोर्स

शनिवार की सुबह 11 बजे नगर और आसपास के क्षेत्र में स्थापित करीब 36 दुर्गा प्रतिमाएं परंपरागत तरीके से इस्टेट परिसर में पहुंचाई गईं। यहां इस्टेट परिवार द्वारा पूजा-अर्चना के बाद मां दुर्गा की प्रतिमाओं को पुलिस प्रशासन ने पहले से वितरित नंबरों के आधार पर आगे बढ़ाया। सबसे आगे महाबीरी अखाड़ा श्री रामजानकी मंदिर, काली मंदिर, श्री सायर देवी मंदिर, श्री हट्ठी माता मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर, श्री भुअरी माता मंदिर, लोकायन दुर्गा पूजा समिति, श्री बाल दुर्गा पूजा सेवा समिति दूरभाष केंद्र रोड, रेलवे स्टेशन, प्रेम चित्र मंदिर रोड, नौका टोला, शिव शक्ति अखाड़ा प्राइमरी पाठशाला इस्टेट चौक, संस्कृत पाठशाला, जायसवाल नगर, कोठीभार, सिसवा खुर्द सहित ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्गा प्रतिमाओं को नगर के प्रमुख मार्गों से नगर भ्रमण कराते हुए देर शाम खेखड़ा नाले में विसर्जन किया गया। 

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एडिशनल एसपी निवेश कटियार, उपजिलाधिकारी निचलौल प्रमोद गुप्ता, क्षेत्राधिकारी निचलौल डीके उपाध्यक्ष, थानाध्यक्ष कोठीभार दिनेश तिवारी, चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, सहित 8 एसओ, 10 एसआई, 12 हेडकांस्टेबल सहित पीएसी कम्पनी व फायर सर्विस के जवान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: छापेमारी में बरामद किए गए लाखों के अवैध पटाखें

रथ खिंचती महिलाएं

सिसवा कस्बे में मां दुर्गा विर्सजन के उपरांत सिसवा नगर की बिजली की सप्लाई सुबह 10 बजे बाधित कर दी गई। जिससे दुर्गा प्रतिमा ले जाने में किसी प्रकार की कोई समस्या न आए। बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी अरूण यादव ने बताया कि नगर में दुर्गा प्रतिमा विर्सजन के दौरान सप्लाई बंद की गयी। दुर्गा प्रतिमा विर्सजन के बाद सप्लाई बहाल कर दी जाएंगी।










संबंधित समाचार