महराजगंज: ग्रामीणों ने छेड़खानी के आरोपी युवक के चेहरे पर पोती कालिख, चप्पल-जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया; वीडियो वायरल
कोल्हुई थानेदार अभिषेक सिंह ने बताया की वीडियो वायरल की सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरा मामला
कोल्हुई (महराजगंज): नशीला पदार्थ खिलाकर महिला के साथ छेड़खानी करने के आरोपी को सबक सिखाने के लिए ग्रामीणों ने कानून को अपने हाथों में ले लिया। आरोपी को इस कदर सबक सिखाया कि आरोपी उसे जीवन भर नहीं भूल सकेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ को विश्वशनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 10 जुलाई को स्थानीय गांव के एक युवक ने उसी गांव की एक महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ छेड़खानी की थी और उसने महिला का वीडियो भी बना लिया था। वीडियो जब ग्रामीणों और महिला के परिवार वालों ने देखा तो उनके होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें |
घर में घुस कर महिला से छेड़खानी का प्रयास,आरोपी पर मुक़दमा दर्ज
लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस रिपोर्ट करने की बजाय कानून अपने हाथ में लेकर पहले आरोपी युवक कि पिटाई की। फिर उसके चेहरे पर कालिख पोतकर गले में जूतों-चप्पल की माला पहनाई और पूरे गांव में घुमाया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कोल्हुई थानेदार अभिषेक सिंह ने बताया की वीडियो वायरल की सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: 22 वर्षीय लड़की की गला रेत कर निर्मम हत्या, इलाके में दहशत