महराजगंजः सिसवा बाजार के विवेक मल्ल ने नीट परीक्षा में लहराया परचम, जानें सफलता के क्या दिए खास टिप्स

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार के छात्र विवेक कुमार मल्ल ने नीट परीक्षा क्वालीफाई कर क्षेत्र के साथ ही अभिभावकों, शिक्षकों का भी सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

ख़ुशी जाहिर करते टीचर
ख़ुशी जाहिर करते टीचर


सिसवा बाजार (महराजगंज): चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र विवेक कुमार मल्ल पुत्र पिता संजय मल्ल ने 720 में 690 अंक प्राप्त कर नीट परीक्षा  में  सफलता प्राप्त कर क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। इन्होंने 10वी और 12वी की परीक्षा सिसवा कस्बे के चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर से पास किया।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: शिक्षक और विभाग की लड़ाई से बच्चों का भविष्य अंधकार में, अभिभावकों में आक्रोश

इसके बाद वह नीट की तैयारी के लिए कानपुर चले गए। छात्र की सफलता पर उनके पिता संजय मल्ल, विद्यालय के प्रधानाचार्य गजानन मणि त्रिपाठी एवं विद्यालय प्रबंध समिति के हरिराम भालोटिया, सत्यनारायण तुलस्यान, वेद प्रकाश अग्रवाल, सज्जन कुमार जालान, मोहन अग्रवाल ने हर्ष प्रकट करते हुए छात्र को शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें | सिर्फ पुरी में हीं नहीं अब गांवों में भी निकाली जाने लगी है भगवान जगन्‍नाथ की रथयात्रा, मुस्लिम भी हो रहे हैं शामिल










संबंधित समाचार