महराजगंज: गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर चलें संभलकर, नौतनवा के पास बीच सड़क में जानलेवा गड्ढा, जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें, देखिये ये LIVE रिपोर्ट

डीएन संवाददाता

गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर नौतनवा के पास बीच रोड में 1 फीट गहरा जानलेवा गड्ढा बना हुआ, जिसमें गिरकर अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं। लेकिन जिम्मेदारों ने आंखें मूंदी हुई है। इस खबर में देखिये ग्राउंड जीरो से डाइनामाइट न्यूज़ की LIVE रिपोर्ट

सड़क में जानलेवा गड्ढा
सड़क में जानलेवा गड्ढा


सोनौली (महराजगंज): यदि आप गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर कोई सफर करने वाले हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। दरअसल, नौतनवा के कुंसेरवा बाईपास के पास बीच सड़क पर कई दिनों से एक गहरा गड्ढा बना हुआ है। इस गड्ढे में गिरकर अब तक कई लोग घायल हो चुके है लेकिन यहां से आते जिम्मेदार लोगों और अधिकारियों ने आंखे मूल ली है, जिसकी कीमत रोड यूजर्स को चुकानी पड़ रही है।

इस मामले की पड़ताल को लेकर मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने देखा कि गड्ढे के पास बेरिकेट्स रखा गया है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को पता चल सके की यहां गहरा गड्ढा औऱ रास्ता खराब है। 

यह भी पढ़ें | नौतनवा चेयरमैन के लिए निर्दलीय गुड्डु खान ने बनायी विपक्षी पर निर्णायक बढ़त

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में स्थानीय लोगों ने बताया कि कई लोग इस गड्ढे में गिरकर घायल भी हुए और कुछ की हादसे में मौत भी हो चुकी है। लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई लेकिन किसी ने इस समस्या का समाधान नहीं किया। 

स्थानीय लोगों ने ये भी बताया की गड्ढे में हम लोगो ने मिट्टी डाल दी है। लेकिन ये अभी भी खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें | बरगदवां थानेदार घूसकांड मामले में डीजीपी मुख्यालय का बड़ा एक्शन, सीओ नौतनवा करेंगे जांच

बड़ा सवाल यह की सोनौली बॉर्डर पर हमेशा बड़े अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का आना जाना लगा रहता है। क्या किसी की इस पर नजर नहीं पड़ी? या देखते हुए भी उन्होंने आंखें मूंद ली?










संबंधित समाचार