महराजगंज: प्रेम प्रसंग का कुछ इस तरह खुला राज, गांव में बैठी पंचायत, युवक-युवती की करवाई शादी, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

कोल्हुई थाना क्षेत्र में गांव की पंचायत के फैसले के बाद सोमवार को गांव के शिव मंदिर पर एक प्रेमी युगल की शादी करवा दी गई। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

गांव वालों के सामने युवक ने भरी युवती की मांग
गांव वालों के सामने युवक ने भरी युवती की मांग


कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आने पर गांव की पंचायत ने प्रेमी युगल की मंदिर में शादी करवा दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक ही गांव के है। दोनों के बीच लगभग पिछले दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था। प्रेम प्रसंग के इस मामले का राज दो दिन पहले ही सामने आया, वह भी तब, जब पता चला कि लड़की गर्भवती है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: शादी का झांसा देकर लड़की से बनाता रहा संबंध, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

लड़की के गर्भवती होने की खबर सामने आने के बाद परिजनों ने लड़की से पूछताछ की। जिसके बाद पता चला कि गांव के युवक के साथ ही लड़की का प्रेम संबंध है। ये बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी। जिसके बाद गांव के लोगों ने तय किया कि पंचायत में इसका फैसला होगा। 

गांव की पंचायत में ये तय हुआ कि दोनों की शादी करा दी जाए। पंचायत के फैसले के बाद सोमवार को गांव के शिव मंदिर पर इस प्रेमी युगल की शादी करवा दी गई।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कार्रवाई ना होने पर नाराज ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

इस मामले को लेकर एसओ अभिषेक सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि किसी पक्ष की ओर से किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। 










संबंधित समाचार