महराजगंज: महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या, तीन बच्चों पर टूट पड़ा दुखों का पहाड़

डीएन ब्यूरो

फरेंदा थाना क्षेत्र की एक महिला ने किसी बात को लेकर विषाक्त पदार्थ खा लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक महिला अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गई। पढ़िए डाइनामाइट की पूरी रिपोर्ट

फरेंदा थाना क्षेत्र का मामला
फरेंदा थाना क्षेत्र का मामला


महराजगंज: फरेंदा थाना क्षेत्र के महदेवा दुबे के टोला गोविंदपुर निवासी एक महिला ने किसी बात को लेकर जहर खा लिया। विषाक्त पदार्थ के सेवन से महिला की हालत काफी बिगड़ गई और उसे आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, क्षेत्र में हड़कंप, मौत को लेकर लग रहे कई कयास

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक टोला गोविंदपुर निवासी महिला रेनू ने किसी बात को लेकर जहर खा लिया था। परिजनों ने बताया जिला अस्पताल के बाद उसे केएमसी हॉस्पिटल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: हत्या कर फेंके गए महिला के शव की एक माह बाद भी शिनाख्त नहीं, फरेंदा पुलिस सवालों के घेरे में

मृतक महिला रेनू के तीन बच्चे हैं। महिला की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। मृतक महिला को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आ सकी कि आखिर महिला ने जहर खाकर आत्महत्या क्यों की?










संबंधित समाचार