महराजगंज: सांसद पंकज चौधरी व MLA बजरंगी सिंह के शिलान्यास कार्यक्रम की शिलापट्ट को आक्रोशित महिला ने उखाड़ फैंका, मचा बवाल, जानिये क्या है पूरा मामला

डीएन संवाददाता

सांसद पंकज चौधरी और विधायक बजरंगी सिंह के कर कमलों से 21 फरवरी को होने वाले सार्वजनिक निर्माण संबंधी कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम की शिलापट्ट को एक गुस्साई महिला ने उखाड़ फैंका। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट



महराजगंज: सांसद पंकज चौधरी और विधायक बजरंगी सिंह के कर कमलों द्वारा 21 फरवरी को होने वाले जनसुविधाओं से जुड़े सार्वजनिक निर्माण संबंधी शिलान्यास कार्यक्रम की शिलापट्ट को एक गुस्साई महिला ने तोड़ डाला। महिला द्वारा शिलापट्ट उखाड़ फैंकने से पीडब्ल्यूडी समेत पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। दल बल के साथ मौके पर पहुंची कोल्हुई पुलिस ने जैसे-तैसे महिला को शांत कराया, जिसके बाद शिलापट्ट का दोबारा निर्माण होने लगा। 

यह मामला कोल्हुई कस्बे के लोटन तिराहे का है, जहां 21 फरवरी यानि रविवार को कोल्हुई लोटन मार्ग के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं कोल्हुई बृजमनगंज मार्ग पर नाला व इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम होना है। इन कार्यो का शिलान्यास सांसद पंकज चौधरी और विधायक बजरंगी सिंह के द्वारा होना है। लेकिन इस शिलान्यास कार्यक्रम के लगाई गई शिलापट्ट को आज एक महिला द्वारा ढ़हा दिया गया, जिससे खासा बवाल मच गया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जिला पंचायत की बैठक में सदस्यों का हंगामा, अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी

शिलापट्ट उखाड़ने वाली महिला का कहना है कि शिलापट्ट बोर्ड के के कारण उसकी दुकान ढक रही है। वहां दुकान चलाने वाली इस महिला ने वहां शिलापट्ट लगाने का विरोध शुरू कर दिया और कुछ देर बाद शिलापट्ट के लिए बने दीवार को धकेल कर गिरा दिया। शिलापट्ट को ढ़हाने से कोल्हुई कस्बे के लोटन तिराहे पर हंगामा शुरू हो गया।

मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर कोल्हुई पुलिस दल बल के साथ पहुंची और किसी तरह मामले को शान्त कराया। घटना के बाद अब पीडब्लूडी के कर्मचारियों ने शिलापट्ट का बोर्ड लगाना दोबारा शुरू कर दिया है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सवाल पूछे जाने से भड़के भाजपा विधायक जयमंगल कन्नौजिया, गांव वालों ने की हाथापाई










संबंधित समाचार