महराजगंज के युवक की गोरखपुर तालाब में दर्दनाक मौत, मौसी की शादी कैंसिल, जानें पूरी घटना
महराजगंज जनपद के एक 11 साल के किशोर की गोरखपुर में तालाब में डूबने से मौत हो गई।। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
![सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का निवासी था किशोर (फाइल फोटो)](https://static.dynamitenews.com/images/2024/06/30/maharajganj-youth-dies-tragically-due-to-drowning-in-gorakhpur-pond-aunts-marriage-cancelled-know-the-whole-matter/6680f212a1dc8.jpg)
महराजगंज: जनपद के एक 11 साल के किशोर की गोरखपुर में तालाब में डूबने से मौत हो गई। किशोर की मौत से उसके घर-गांव में मातम पसरा हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हरपुर निवासी मनोहर का 11 वर्षीय पुत्र शनि अपने मामा के घर चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी भंडारो गया था। मौसी की शादी में सम्मिलित होने गया शनि कुछ बच्चों के साथ गांव से करीब एक किलोमीटर दूर गौरा सिवान के तालाब में नहाने गया था।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: इंसेफलाइटिस से बचाव की लड़ाई संसद से सड़क तक लड़ी- CM योगी
शुक्रवार को घर से बिना बताए निकले शनि की खोजबीन परिजनों ने शुरू कर दी। काफी देर तक न मिलने पर घर वालों ने इसकी सूचना चिलुआताल पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। शनिवार को शनि का शव गौरा के तालाब में मिला।
चौकी इंचार्ज मजनू चौकी दिग्विजय सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मॉडल शॉप में मार-पीट मामला, पुलिस को नहीं मिली कोई तहरीर, परिजनों ने की कार्रवाही की मांग
मौसी की शादी कैंसिल
शनि अपने मौसी का काफी दुलारा था। शनिवार को ही मौसी की शादी थी। इस दुखदाई घटना के कारण मौसी ने शादी से इंकार करते हुए वैवाहिक कार्यक्रम स्थगित कर दिया।
शनि की मौत से खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।